आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. बड़े लोग से ज्यादा आजकल छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे हैं. बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से काफी गंभीर परिणाम देखने को मिले हैं. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कुछ नए कानून बनाने की एलान किया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की सरकार कुछ ऐसे कानून लाने वाली है, जिससे 16 साल से छोटी उम्र के बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे एक्स, इंस्टाग्राम या फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का बड़ा फैसलाऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर नए कानून बनाने वाले हैं. उन्होंने अपने एक बयान में बच्चों के सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई और कहा कि सोशल मीडिया हमारे बच्चों को खराब कर रहा है और यह मेरे लिए फैसला लेने का समय है. उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया के एक्सेस को रोकने के लिए उनकी सरकार एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इस नियम का असर पैरेंट्स और युवाओं पर नहीं पड़ने वाला है. संसद में जल्द पेश होगा कानूनऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया चलाने पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून इस साल के आखिरी में संसद में पेश किया जाएगा. कानून को लागू होने में 1 साल का समय लग सकता है. इस कानून में पैरेंटल कन्सेंट जैसी कोई चीज शामिल नहीं है. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित टिकटॉक और एक्स को भी रखा गया है. इसके अलावा इसमें अल्फाबेट के गूगल और यूट्यूब को भी शामिल किया जाएगा.
You may also like
Government scheme: सुभद्रा योजना में सरकार देती है दस हजार रुपए, इस प्रकार किया जा सकता है आवेदन
Sanchore में दो तहसीलदारों की अंदरूनी लड़ाई हुई वायरल, अहम में दोनों ने दस्तावेजों पर किए दो अलग-अलग हस्ताक्षर
CBSE के निशाने पर 1000 से ज्यादा प्राइवेट स्कूल, राजस्थान में निकले 1 लाख से ज्यादा डमी स्टूडेंट्स
“मैं उनके पैरों में गिर गया था”- Virat Kohli ने सुनाया Sachin Tendulkar से जुड़ा एक मजेदार किस्सा
राजस्थान में RGHS को लेकर सामने आई बड़ी खबर, कर्मचारियों व पेंशनर्स को लग रहा झटका