लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कौशल निषाद के दो वर्षीय बेटे हिमांशु की निर्मम हत्या कर दी गई। इस अपराध का आरोप उसके चाचा अनिल पर लगा है, जिसने बच्चे को टॉफ़ी देने के बहाने खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। अनिल ने बच्चे की हत्या के बाद धारदार हथियार के साथ थाने में भी जाकर हाजिरी दी।
पुलिस की कार्रवाई
निघासन क्षेत्र की सीओ डीएसपी महक शर्मा ने जानकारी दी कि 30 दिसंबर 2024 को अनिल ने अपने भतीजे हिमांशु की हत्या की। बच्चे का शव चुरटांडा के जंगल में मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार में हड़कंप
जब हिमांशु काफी देर तक नहीं मिला, तो उसके पिता कौशल ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान अनिल का फोन आया, जिसमें उसने कहा कि बच्चे को ढूंढना बंद कर दो, वह अब इस दुनिया में नहीं है।
हत्या का कारण
अनिल, जो नशे की लत का शिकार है, अपनी भाभी पर गलत नजर रखता था। जब हिमांशु की मां ने इसका विरोध किया, तो अनिल ने चेतावनी दी थी कि इसका परिणाम गंभीर होगा।
इलाके में दहशत
इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। लोगों में अनिल के प्रति गुस्सा और दुख का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के मन में यही सवाल है कि आखिर उसने बच्चे की हत्या क्यों की?
You may also like
Delhi Police Enforces Strict Loudspeaker Guidelines: Violators Face Heavy Fines, BJP's Influence Evident in Action
मानसिक रूप से बीमार हो गई हैं ममता बनर्जी, उन्हें इलाज की जरूरत : अन्नपूर्णा देवी
झारखंड के दुमका में संदिग्ध हालात में गड्ढे से स्कूली छात्रा का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
सामी शीन ने पिता चार्ली शीन के साथ अपने रिश्ते पर खोला राज़
छत्रपति शिवाजी पर फिल्म लेकर आ रहे रितेश देशमुख, लोगो डिजाइनर्स की तलाश में जुटे अभिनेता