चेन्नई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मलयालम सिनेमा में शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी दिनेश को तमिल डेब्यू फिल्म 'लव मैरिज' में शानदार काम करने के लिए भी दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिल रही है। मीनाक्षी ने बताया कि वह सुपरस्टार सूर्या के साथ काम करना चाहती हैं।
वहीं, हालिया रिलीज फिल्म में विक्रम प्रभु के साथ अभिनेत्री मीनाक्षी मुख्य भूमिका में हैं, जिनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है।
मीनाक्षी ने अपने तमिल डेब्यू पर खुशी जताते हुए कहा, "तमिल दर्शकों का प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। 'लव मैरिज' में काम करना मेरे लिए एक नया और शानदार अनुभव था। मैं इस अवसर के लिए पूरी टीम की आभारी हूं।"
मीनाक्षी ने सूर्या की तारीफ करते हुए कहा, "सूर्या सर की बहुमुखी प्रतिभा और हर फिल्म में नया किरदार निभाने की कला मुझे प्रेरित करती है। मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं, मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा।"
मलयालम फिल्मों जैसे '18प्लस' और 'इरट्टा' में अपनी दमदार एक्टिंग से चर्चा बटोरने वाली मीनाक्षी अब तमिल सिनेमा में भी अपनी जगह बना रही हैं।
अभिनेत्री ने बताया कि वह ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हैं, जो रूढ़ियों को तोड़े और कहानी को गहराई दे। मीनाक्षी ने कहा, "मैं हमेशा अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहती हूं। मुझे ऐसी कहानियां पसंद हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दे।"
'लव मैरिज' के निर्देशक शनमुगा प्रियान हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी को सरप्राइज रखने के लिए मीनाक्षी को प्रमोशन से दूर रखा था। एक मीट में उन्होंने बताया था कि उन्होंने फिल्म की दूसरी हीरोइन मीनाक्षी को पहले हाफ में नहीं दिखाया, और प्रमोशन में सिर्फ एक हीरोइन सुष्मिता को शामिल किया। इससे दर्शकों में कहानी को लेकर उत्सुकता बनी रही।
--आईएएनएस
एमटी/एएस
You may also like
IND vs ENG: पूरी सीरीज में टीम को पानी पिलाता रहा... अब टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
Bihar Election 2025: 'बाद में भी दे सकते हैं डॉक्यूमेंट्स…', बिहार में विपक्ष के जबरदस्त दबाव के बाद बैकफुट पर आया चुनाव आयोग
बिहार का अपहरण उद्योग: कैसे एक संगठित अपराध ने बदली राज्य की तस्वीर?
ठग बेहराम: भारत के सबसे कुख्यात सीरियल किलर की खौफनाक कहानी
शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेगें : आबकारी मंत्री