क्षत्रिय संगठनों का प्रदर्शन: समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद लखनऊ में क्षत्रिय संगठनों का प्रदर्शन तेज हो गया है। हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स को तोड़ने लगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी 'जय भवानी-जय भवानी' के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
पुलिस की तैनाती भारी पुलिस बल तैनात
इस प्रदर्शन में प्रदेश के 36 क्षत्रिय संगठनों ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में एकजुटता दिखाई। वे सरकार से रामजी लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही 1090 चौराहे पर इकट्ठा होने लगे थे और इसके बाद वे हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च करने का इरादा रखते थे। इस दौरान पूरे मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
सपा सांसद का बयान क्या बोले थे सपा सांसद
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी के लोग अक्सर यह कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? उन्होंने यह भी कहा कि बाबर को भारत लाने का कार्य राणा सांगा ने किया था ताकि वह इब्राहिम लोदी को हरा सके। यदि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो क्या हिंदू राणा सांगा के वंशज नहीं हैं? उन्होंने सवाल उठाया कि यदि आप बाबर की आलोचना करते हैं, तो राणा सांगा की क्यों नहीं?
You may also like
पश्चिम बंगाल की स्थिति चिंताजनक, मुख्यमंत्री को सिर्फ वोट की चिंता : सुमेधानंद सरस्वती
बीजू पटनायक की पुण्यतिथि पर बीजद नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा- उनके योगदान ने देश को नई दिशा दी
भारतीय विमानन कंपनियां आने वाले 5 वर्षों में सबसे कम उत्सर्जन करेंगी : इंडस्ट्री लीडर्स
ईडी की कार्रवाई के विरोध में अलवर कांग्रेस ने आयकर विभाग के सामने किया धरना प्रदर्शन
Mukesh Ambani के घर एंटीलिया में नहीं है कोई AC, फिर भी रहती है कूलिंग, जानें कैसे?