उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रेम प्रसंग में पैर पसारती अंधी मोहब्बत ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली. यहां बर्रा क्षेत्र में शुक्रवार को सात वर्षीय बच्चे की हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, आरोपी युवक को रात में गही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.. मामला प्रेमिका के सात साल के बेटे की अपहरण और हत्या से जुड़ा है, जिसे आरोपी प्रेमी ने रास्ते का रोड़ा मानकर मौत के घाट उतार दिया.
घाटमपुर के रामसारी गांव का रहने वाला राजमिस्त्री अपने परिवार के साथ बर्रा के हरदेव नगर में किराए से रह रहा था. शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे, उसी मकान में किराए पर रहने वाले शिवम सक्सेना (फतेहपुर निवासी) ने राजमिस्त्री के बच्चे को पास बुलाया. फिर खिलौना दिलाने के बहाने वो उसे बाहर ले गया. जब दो घंटे बाद भी दोनों वापस नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने फोन किया, लेकिन शिवम ने कॉल नहीं उठाई. दोपहर 3:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. एक कैमरे में शिवम को स्नेही चौराहा से ऑटो में बच्चे के साथ जाते हुए देखा गया. फुटेज के आधार पर पुलिस अर्रा-दो में पांडु नदी किनारे पहुंची, जहां खोजबीन के दौरान बच्चे का शव झाड़ियों में मिला. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार और एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जांच में पता चला कि आरोपी ने पहले से ही हत्या की योजना बना रखी थी. उसने जंगल वाला इलाका पहले ही देखकर रखा था, ताकि वहां आसानी से वारदात को अंजाम दे सके.
प्रेमिका अपने बेटे को नहीं छोड़ना चाहती थी.
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार, आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ चंडीगढ़ में रहना चाहता था. उसने गर्लफ्रेंड से कहा था कि हम चंडीगढ़ जाकर दोनों साथ में रहेंगे. लेकिन महिला अपने बेटे को छोड़कर जाने को तैयार नहीं थी. इसी कारण आरोपी ने बच्चे को ही रास्ते से हटाने की साजिश रची. हत्या के बाद वह चंडीगढ़ भागने की तैयारी में था, लेकिन रात करीब डेढ़ बजे फत्तेपुर गोही चौराहे के पास पुलिस ने उसे घेर लिया. आत्मसमर्पण करने के बजाय उसने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना ने पूरे इलाके में रोष फैला दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, अपहरण और शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
You may also like

34 साल पहले आई वो हिंदी फिल्म, जिसे देख सिनेमाघरों में कांप गए थे लोग! अब OTT पर वेब सीरीज बन देगी दस्तक

रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

Bihar Election News : 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली', मराठी मानुष ने बोला लालू प्रसाद यादव पर गजब का हमला

'छतों तक लटके हैं..12,000 स्पेशल ट्रेन कहां हैं?' छठ के मौके पर राहुल का एनडीए की डबल इंजन सरकार पर हमला

पंजाब: सरदार रणजीत सिंह ढिल्लों समेत दो कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल




