हर किसी के घर में किचन के अंदर नमक का प्रयोग किया जाता है नमक का प्रयोग खाने को स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है खाने में नमक की एक अलग ही जगह होती है यदि नमक का इस्तेमाल खाने में कम या ज्यादा हो जाए तो इससे खाने का स्वाद खराब भी हो जाता है परंतु क्या आप इस बात को जानते हैं कि नमक सिर्फ खाने में ही काम नहीं आता है अपितु इसके और भी बहुत से फायदे होते हैं यदि हम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखे तो नमक का ताल्लुक आपके घर की सुख समृद्धि से भी होता है चुटकी भर नमक व्यक्ति की बहुत सारी परेशानियों का समाधान कर सकता है यदि व्यक्ति के घर में दरिद्रता की परेशानी है तो चुटकी भर नमक आपकी समस्याओं को दूर कर सकता है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नमक के कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप प्रयोग में लाकर धन लाभ के साथ-साथ सुख समृद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं नमक के इन उपायों के बारे में:-
यदि किसी व्यक्ति के घर में दरिद्रता फैली हुई है तो घर से दरिद्रता को दूर करने और धन लाभ प्राप्त करने के लिए हर सुबह के समय एक बेहद आसान और छोटा सा उपाय करना पड़ेगा इसके लिए आप रोजाना सुबह के वक्त घर में पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा साबुत खड़ा नमक मिला लीजिए यदि आप इस उपाय को करते हैं तो इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है इसके साथ ही धन लाभ और परिवार में शांति और सुख समृद्धि का वातावरण भी बनता है।
घर में बरकत के लिए:-आप लोगों ने देखा होगा कि घर में पैसा आता तो है मगर टिक नहीं पाता है तो ऐसे में अपने घर में बरकत लाने के लिए एक कांच के पात्र में या आप किसी कांच की कटोरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं पात्र में थोड़ा सा मोटा नमक लीजिए और उस कटोरी में नमक के साथ चार पांच लौंग भी रखिए और उसके बाद आपको यह कटोरी घर के किसी भी कोने में रख देना है यदि आप इस उपाय को करते हैं तो इससे घर में बरकत होती है।
पैसों के प्रवाह के लिए:-कभी-कभी घर में ऐसा हो जाता है कि घर के खर्चे के लिए ठीक से पैसे नहीं होते हैं और कभी-कभी इतना अधिक पैसा आ जाता है कि उसका किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए यह सोचना कठिन हो जाता है यदि आप अपने घर में पैसों का प्रवाह सामान्य रूप से बनाए रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी भरकर नमक मिला लीजिए और घर के दक्षिण पश्चिम कोने में रख दीजिए और आप गिलास के पीछे किसी लाल रंग के बल्ब को लगा दीजिए बल्ब को इस तरीके से लगाएं जिससे बल्ब जले तो कांच के गिलास पर सीधी रोशनी पड़े जब भी गिलास में पानी सूख जाए तो गिलास को साफ करके उसमें दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दीजिए यदि आप इस उपाय को करते हैं तो आपके घर में नियमित रूप से पैसो का सामान्य प्रवाह होता रहता है।
You may also like
Pahalgam Terror Attack: कई दिन तक रेकी और स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर्स की मदद, टीआरएफ आतंकियों ने इस तरह किया पहलगाम में नरसंहार
Jaipur Gold Silver Price: सोने-चांदी ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, जानिए जयपुर सर्राफा बाजार में आज के ताजा भाव
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज क्या भाव हैं पेट्रोल डीजल, कीमतों में हुआ हैं....जाने अन्य शहरों में क्या हैं आज की....
iPhone 17 के डिजाइन से उठ गया पर्दा, फर्स्ट लुक देख आपको भी हो जाएगा प्यार! X पर वीडियो वायरल
10 दिन की बैटरी बैकअप और कमाल के AI फीचर्स के साथ Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच लॉन्च! कीमत जानिए