Next Story
Newszop

'शादी हम किये हैं आते आप हैं.' बीवी को वकील संग रंगे हाथ कांस्टेबल ने पकड़ा, हाईवोल्टेज ड्रामे में पत्नी ने खुद को ऐसे किया डिफेंड ⁃⁃

Send Push
‘शादी हम किये हैं आते आप हैं.’ बीवी को वकील संग रंगे हाथ कांस्टेबल ने पकड़ा, हाईवोल्टेज ड्रामे में पत्नी ने खुद को ऐसे किया डिफेंड

क्या होगा जब कांस्टेबल के सामने बीवी किसी गैर मर्द के साथ दिखेगी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स चटकारे ले रहे हैं। जहां पुलिस के डर से लोगों की बोलती बंद हो जाती है।

वहीं इस Viral Video में तो कांस्टेबल पति को अपनी पत्नी का सामना उसके वकील दोस्त के साथ करना पड़ा। बाद में महिला खुद को जिस तरह से डिफेंड करती दिखी उसे जानने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए @ HasnaZaruriHai x से शेयर यह वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर viral हो रहा है।

Viral Video में कांस्टेबल के सामने इस हाल में दिखी बीवी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांस्टेबल पुलिस गेट को खुलवाता है फिर उसकी पत्नी शॉर्ट और टॉप में नजर आती है। इस दौरान पुलिस वाला वीडियो भी बना रहा होता है।जब महिला से पूछा जाता है कि कौन है यह तो वह कहती है यह हमारे कजिन है तो पुलिस का जवाब आता है कि कजिन है तो दिल्ली आते हैं दिन और रात आते हैं। महिला Viral Video में हंसती हुई नजर आती है जब उनसे सवाल याद किया जाता है। वहीं महिला के साथ खड़े शख्स से भी पुलिस एक के बाद एक सवाल करती नजर आती है। कांस्टेबल इस दौरान कहता है कि ‘शादी हम किए आते आप हैं।’

Viral Video में कांस्टेबल की बीवी ने लगाया ये आरोप

महिला जिस तरह से कजिन कहकर अपने साथ के शख्स को डिफेंड कर रही थी उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स मजे ले रहे हैं। वहीं वायरल वीडियो में महिला कांस्टेबल से यह कहती हुई नजर आती है कि ‘2020 में हमारी शादी हुई थी और उसके बाद से डाइवोर्स का मामला चल रहा है।’ वहीं कांस्टेबल उस महिला के कथित आशिक से यह कहते हुए दिखाई देता है कि तुम्हारी वजह से हमारी लड़ाई होती है और हम परेशान हैं। इस Viral Video को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, ‘कजिन बना ली पुलिस के डर से वाह दीदी वाह। बाकी यूजर्स भी इस पर मजे ले रहे हैं।

हालांकि यह Video कब की है और कहां की है इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा में है।

Loving Newspoint? Download the app now