Gujrat Fighter Plane Crash: गुजरात के जामनगर में बुधवार रात एक फाइटर प्लेन के क्रैश होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह हादसा 2 अप्रैल 2025 को रात करीब 10 बजे के आसपास हुआ. जब एक भारतीय वायुसेना का जैगुआर फाइटर जेट अपने नियमित उड़ान अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी अनुसार हादसे के बाद आसमान में धुएं का घना गुबार छा गया. जो दूर-दूर तक दिखाई दिया. रक्षा सूत्रों ने इस घटना की पुष्टि की है. हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
हादसे की भयावहताजामनगर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने वाला यह जैगुआर विमान नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था. सूत्रों के मुताबिक, विमान के क्रैश होने के बाद उसका मलबा आसपास के इलाके में बिखर गया. हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. धुएं का गुबार इतना घना था कि कई किलोमीटर दूर से भी इसे देखा जा सका. पुलिस और वायुसेना के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से.
पायलट की स्थिति पर सस्पेंसहादसे के बाद सबसे बड़ा सवाल पायलट की सुरक्षा को लेकर है. रक्षा सूत्रों ने अभी तक पायलट की स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हादसे से पहले पैराशूट जैसी चीज को आसमान में देखा, जिससे संभावना जताई जा रही है कि पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई हो. हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी. वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है जो हादसे के कारणों का पता लगाएगी.
हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं..
You may also like
क्या वयस्कों के लिए ब्रेस्ट मिल्क पीना फ़ायदेमंद है?
IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules ﹘
आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच
जोकीहाट पुलिस ने 219 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार