उत्तराखंड में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने महिला दलाल से बात कर जब कॉल गर्ल बुलाई तो वह उसकी पत्नी निकली। उसके बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई है, दोनों की ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी लिखाई गई है।
ये मामला उत्तराखंड के काशीपुर का है, आईटीआई थाना क्षेत्र की युवती का विवाह कुछ वर्ष पूर्व दिनेशपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से युवती अपने मायके में ही रहने लगी, कम ही वह अपने पति के पास ससुराल में रहती थी। पिछले दिनों युवती की एक सहेली के साथ उसका झगड़ा हो जाने के बाद युवती की सहेली ने उसके पति को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी कॉल गर्ल है और एक महीना दलाल के माध्यम से काम करती है।
युवती की सहेली की ओर से युवती के पति को उस महिला दलाल का नंबर भी दिया गया, युवक ने जब उस महिला दलाल से संपर्क साधा तो दलाल के द्वारा ही युवक को कुछ तस्वीरें भेजी गई, उनमें से एक तस्वीर युवक की पत्नी की भी थी। ये खबर हिमाचली खबर से। युवक ने उसे बुक कर लिया तय समय पर महिला बताई हुई जगह पर पहुंच गई , महिला का जब अपने पति से सामना हुआ तो उसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा हुआ। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इसके बाद उक्त महिला ने युवक पर उसकी सहेली से संबंध रखने और उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस में तहरीर दी है। वहीं युवक ने इलाके की एएसपी से मिलकर अपनी शिकायत की। यह मामला इलाके में सभी लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है।
You may also like
तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 2 में भारत ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते
अच्छा है 'फलों का राजा'… गर्मियों में आम खाने से मन प्रसन्न , तंदुरुस्त रहता है शरीर
नोरा फतेही ने भारतीय सेना को बताया 'असली हीरो', कहा- 'आपकी हिम्मत से मिलती है देश को उम्मीद'
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा को मिल गई है दया बेन की रिप्लेसमेंट? वायरल हो रहा वीडियो
जमीनी हमले की तैयारी में पाकिस्तान, फॉरवर्ड पोस्ट में सैनिकों का डिप्लॉयमेंट बढ़ा रहा... कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- ये भड़काने की कोशिश