टीचर और स्टूडेंट (Teacher and Student relation) के बीच का रिश्ता पवित्र माना जाता है। एक शिक्षक अपने छात्रों का गुरु होता है। वह अपने स्टूडेंट्स को जीवन जीने का सही मार्ग दिखाता है। अच्छे बुरे का फर्क समझाता है। लेकिन कई मामले ऐसे भी आ जाते हैं जहां टीचर स्टूडेंट के बीच मोहब्बत हो जाती है। यह एक ऐसा प्यार होता है जिसके खिलाफ हर कोई होता है। खासकर लड़की के घरवाले इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करते हैं।
वहीं यदि किसी का बेटा भी किसी की लड़की को भगाकर ले जाए तो उसके माता पिता का सिर शर्म से झुक जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी घटना बताने जा रहे हैं जहां एक छात्रा को भगाने वाले शिक्षक के पिता ने कुछ ऐसा किया जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
इस मामले को गहराई से समझने के लिए चलिए पहले इसकी शुरुआत पर जाते हैं। मामला भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना में शेरमारी गांव का है। यहां एक पिता को अपनी इंटर पास बेटी को कोचिंग भेजना ही महंगा पड़ गया। उसकी बेटी जिस टीचर से कोचिंग पढ़ती थी, वही उसे भगाकर ले गया। पिता का आरोप है कि टीचर ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर भगाया है। हालांकि छात्रा की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है।
छात्रा अपने टीचर से प्यार करती थी और उसके साथ शादी रचाना चाहती थी, लेकिन घरवालों के डर से वह शिक्षक के साथ ही भाग गई। उसने इस घटना को तब अंजाम दिया जब उसके घरवाले गहरी नींद में थे। सुबह जब सभी जागे तो बेटी को कमरे में न देख हैरान रह गए। बेटी की तलाश करते हुए वह उस शिक्षक के घर भी पहुंचे जहां छात्रा कोचिंग जाती थी। यहां शिक्षक के पिता की बातों ने छात्रा के घरवालों को हैरान कर दिया।
शिक्षक के पिता ने छात्रा के पिता को धमकाते हुए कहा कि ‘मेरा बेटा ही तुम्हारी लड़की को भगाकर लेकर गया है, वह उससे ही शादी करेगा। तुम्हे जो करना है कर लो।’ शिक्षक के पिता की इन बातों को सुन छात्रा के परिजन हैरान रह गए। इस घटना के बाद वह पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कारवाई। टीचर के साथ साथ उन्होंने धमकी देने वाले पिता की भी शिकायत की।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि यदि छात्रा की उम्र 18 वर्ष निकलती है, और वह अपनी मर्जी से शादी करने को राजी है तो फिर उसे ऐसा करने से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि पुरा मामला और स्पष्ट तभी होगा जब पुलिस घर से भागने वाली छात्रा और उसके प्रेमी शिक्षक को ढूंढ लेगी।
वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? यहां गलती छात्रा की है या टीचर की? यदि आपकी बेटी या बहन कुछ ऐसा करती तो क्या आपको ये रिश्ता स्वीकार्य होता? अपने जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें। साथ ही ये खबर पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमे आपके जवाबों का इंतजार रहेगा।
You may also like
उत्तराखंड का मौसम 6 अप्रैल 2025: सूरज के कहर से धधकते जंगल और तपते पहाड़, दूसरे सप्ताह में बारिश के आसार
मुरादाबाद में युवती ने आसिफ पर गंभीर आरोप लगाए, पुलिस ने की कार्रवाई
06 अप्रैल को बन रहा है सर्वपितृ मोक्ष योग बनने से बदलेगी इन राशियो की किस्मत
भक्ति, भव्यता और सुरक्षा के साथ सांगानेर में निकलेगी रामनवमी शोभायात्रा, भाजपा नेताओं ने किया पोस्टर लॉन्च
बिहार में 'गिरगिट' की लड़ाई, निशाने पर आए लालू यादव, जानिए कैसे पॉलिटिक्स ने मारी 'पलटी'