Next Story
Newszop

जिन घर में होते हैं ये 5 वास्तु दोष वहां की बहुएं पड़ती हैं अधिक बीमार ⁃⁃

Send Push

घर में वास्तु दोष हो तो कई सारी समस्याएं दस्तक दे सकती हैं. इनमे पैसो की कमी, बुरा भाग्य, तरक्की में बाधा और स्वास्थ्य का खराब होना जैसी चीजे शामिल हैं. ऐसे में आज हम वास्तु दोष की वजह से महिलाओं की सेहत पर जो बुरा असर पड़ता हैं उसकी चर्चा करने वाले हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि यदि आप घर में कुछ विशेष कामों को करते हैं तो उसके कारण ऐसा वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता हैं जो घर की महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होता हैं. इन वास्तु दोषों का औरतों की लाइफ पर नकारात्मक असर पड़ता हैं. इतना ही नहीं इसका असर सुख वैवाहिक जीवन के कमजोर होने पर भी दिखने लगता हैं. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम आपको इन वास्तु दोषों से बचने का और इन गलतियों को ना करने का उपाय बताने जा रहे हैं.

इस दिशा में ना खुदवाए बोरिंग image

यदि आपके घर में भूमिगत जलस्त्रोत जैसे कि बोरिंग दक्षिण दिशा में खुदाई कर बना हुआ हैं तो ये समस्यां हैं. इस दिशा में बोरिंग रखने से घर बड़ा वास्तु दोष पैदा होता हैं. इसके कारण परिवार की महिलाओं की सेहत अक्सर खराब रहती हैं. इसलिए भूलकर भी इस दिशा में बोरिंग ना लगवाए वरना हेल्थ बिगड़ सकती हैं.

इस दिशा में खड़े होकर ना बनाए खाना image

घर की औरतों को दक्षिण दिशा में मुंह कर के कभी खाना नहीं बनाना चाहिए. ऐसा करने से सर्वाइकल, हड्डियों में दर्द और कमर दर्द सहित कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. इसके अतिरिक्त भोजन तैयार करते समय आपकी पीठ की और दरवाजा भी नहीं होना चाहिए, वरना इससे आपको कमर और कंधे में दर्द की शिकायत होने लगेगी.

शौचालय की गलत दिशा image

घर की उत्तर पूर्व दिशा में शौचालय बना होने बेहद बड़ा वास्तुदोष उत्पन्न होता हैं. इसकी वजह ये हैं कि उत्तर पूर्व दिशा देवस्थान होता हैं. इस दिशा में शौचालय जैसे अशुद्ध चीजों का निर्माण वास्तु दोष लाता हैं जो महिलाओं को संतान सुख से भी वंचित कर देता हैं. साथ ही इससे घर में लड़ाई झगड़े भी अधिक होते हैं.

बेडरूम की दिशा image

पति और पत्नी का बेडरूम उत्तर पूर्व दिशा में नहीं बनाना चाहिए. इससे उनकी संतान होने में बाधा आने लगती हैं. साथ ही रिश्ते नाते भी बिगड़ने लगते हैं. इसलिए इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान दे वरना आप संतान सुख से वंचित रह सकते हैं.

इस बात का भी रखे ध्यान image

वास्तु के अनुसार घर की दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा का खुला नहीं होना चाहिए. वहीँ उत्तर एवं उत्तर पूर्वी दिशा के कोने बंद नहीं होने चाहिए. ऐसा होने पर बिमारी और खर्चा दोनों ही अधिक होते हैं.

तो दोस्तों ये थी वे कुछ बातें जिनका ध्यान आपको घर में जरूर रखना चाहिए. यदि आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं तो आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ेगा जो आपकी बीवी या घर की अन्य महिला की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं. इसलिए इन बातों की अनदेखी ना करे और इनका अच्छे से पालन करे.

Loving Newspoint? Download the app now