बलिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय सांसद सनातन पांडेय ने शनिवार को कहा कि बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो। बिहार विधानसभा चुनाव में सपा की तरफ से स्टार प्रचारक बनाए गए सपा सांसद सनातन पांडेय ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश का बिहार से बेटी (शादी-ब्याह) का सम्बन्ध है।
बिहार का छपरा, आरा और सिवान न हो तो हमारे यहां के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे। दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो उन्होंने कहा, ‘बिहार जाकर मतदाताओं से गुजारिश करेंगे कि दहेज में वोट दे दो और महागठबंधन की सरकार बना दो।’ सपा सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सपा से बीस सांसद बिहार जाएंगे और महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगने का कार्य करेंगे।
उन्होंने दावा किया है कि बिहार में हम सरकार बनाने जा रहे हैं।
उन्होंने बिहार में माफिया उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा ‘कोई जरूरी नहीं है कि सांसद का बेटा सांसद बने। राष्ट्रीय जनता दल को सपा ने दिया अपना समर्थन माफिया का बेटा भी माफिया हो, हम अपराध युक्त बिहार प्रदेश को अपराध मुक्त करने जा रहे हैं।’ बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महागठबंधन को समर्थन दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने पर अपनी खुशी जाहिर की है। सपा ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत 20 स्टार प्रचारकों की सूची बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की।
You may also like

5 साल बाद मायके से लौटी पत्नी, घरवाली को देखते ही पति ने लगाई फांसी! मियां-बीवी के झगड़े का घातक अंत

एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई महिला, अंदर से आ` रही थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख

सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: 80% तक बढ़ सकता है वेतन!

इन गलतियों से खराब हो सकता है कार का व्हील अलाइनमेंट, ड्राइव करते समय बरतें ये सावधानियां

लोन लेते समय कहीं आप न हो जाएं फ्रॉड का शिकार, लोन लेते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें, जानें डिटेल्स




