नई दिल्ली। राजस्थान में एक बार फिर से लव जिहाद के मामले ने माहौल गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर दो अर्जियां वायरल हो रही है, जिसमें दो हिन्दू लड़की मुस्लिम युवकों से शादी करना चाहती है। वायरल पत्र को देखने के बाद दोनों लड़कियों की मां दहाड़ मारकर रो पड़ी। उन्होंने लव जिहाद का आरोप लगाया है। लड़की की मां का कहना है कि मुस्लिम लड़कों ने उन लड़कियों का माइंडवाश किया है। उन्होंने झांसे में फंसाया गया है।
निकाह की तैयारीमां की बातें सुनकर और अर्जी देखकर लोग दोनों लड़कियों को लव जिहाद से बचाने की अपील कर रहे हैं। दो लड़कियां मुस्लिम युवकों से निकाह की तैयारी कर रही हैं। 29 साल की युवती को 36 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर मोहम्मद अल्ताफ से प्रेम है। उसने विवाह करने के लिए विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन किया है।
सनातन को कमजोर करने की कोशिशदूसरी लड़की की उम्र 20 साल है। उसका अफेयर 25 वर्षीय सय्यद के साथ चल रहा है। उसने भी विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दिया है। हिन्दू संगठन इस विवाह का विरोध कर रहे हैं। संगठनों का कहना है कि सनातन को कमजोर करने के लिए हिंदू लड़कियों को फंसाया जा रहा है।
You may also like
कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर में बारिश ने पकड़ी रफ्तार
कद्दू के ज्यूस के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ
UPI से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, आने वाली 1 अगस्त से बदलने वाले हैं ये नियम, क्या बजट पर पढ़ेगा असर, जानें डिटेल्स
Sukma News: नक्सलियों की महिला कमांडर गिरफ्तार, इस काम में थी एक्सपर्ट, पांच लाख का था इनाम
अब नवी मुंबई में गूगल मैप ने दिया गच्चा, ऑडी कार समेत गड्ढे में गिरी महिला, बाल-बाल बची जान