Next Story
Newszop

ब्राह्मण महिला ने पहन लिया बुर्का और फिर पति को km तक सड़क पर घसीटा ⁃⁃

Send Push
UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक ब्राम्हण शादीशुदा महिला ने बुर्का पहन लिया और वह बुर्का पहन एक रेस्टोरेंट में पहुंच गई. उसके बाद यहां खूब ड्रामा हुआ.

ADVERTISEMENT

image

UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक ब्राह्मण शादीशुदा महिला ने बुर्का पहन लिया और वह बुर्का पहन एक रेस्टोरेंट में पहुंच गई. यहां वह काफी देर तक बैठी रही. मगर इसके कुछ देर बाद उस रेस्टोरेंट में जो हुआ, अब उसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है.

दरअसल ब्राम्हण शादीशुदा महिला ने बुर्का इसलिए पहना था, जिससे वह अपने पति को रंगे हाथ पकड़ सके. महिला की योजना ने काम भी किया. महिला का पति रेस्टोरेंट में दूसरी महिला के साथ था. महिला ने फौरन पति को पकड़ लिया और उसका कॉलर पकड़कर उसे बाहर निकाल लाई. बता दें कि महिला का पति महराजगंज विकास भवन में बाबू के पद पर तैनात है.

पति को पकड़ने के लिए ब्राम्हण महिला को पहनना पड़ा बुर्का

ये पूरा मामला महराजगंज विकास भवन से सामने आया है. यहां तैनात एक बाबू का किसी गैर महिला से संबंध चल रहा था. पत्नी को पति की इन हरकतों के बारे में पता चल गया था. मिली जानकारी के मुताबिक, पत्नी, पति के अफेयर से तंग हो गई थी. ऐसे में पत्नी ने पति को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई.

पत्नी ने मार्केट से बुर्का खरीदा और अपने पति के पीछे लग गई. बुद्धवार के दिन करीब 11 बजे पति जैसे ही विकास भवन के पास पहुंचा, वह पहले महिला से मिलने के लिए रेस्टोरेंट चला गया. दोनों रेस्टोरेंट में चाय़ पीने लगे. इस दौरान पत्नी भी बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट में आ गई. इस दौरान पत्नी, अपने पति और उस महिला की वीडियो बनाने लगी.

फिर हुआ भारी हंगामा

बता दें कि महिला को वीडियो बनाते हुए पति के साथ बैठी दूसरी महिला ने देख लिया. उसने फौरन महिला का मोबाइल पटक दिया. जैसी ही उस महिला ने बुर्का हटाया तो चेहरा देख बाबू और वह महिला हैरान रह गए. पत्नी ने फौरन पति का कॉलर पकड़ा और हंगामा शुरू कर दिया. ये देख बाबू के साथ आई महिला भी मौके से भाग निकली.

पत्नी ने अपने पति की करतूतों को दुनिया के सामने लाने के लिए उसका कॉलर पकड़ा और उसे 2 किलोमीटर दूर विकास भवन तक ले गई. वहां दोनों के बीच काफी ड्रामा हुआ. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loving Newspoint? Download the app now