नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक वाहनों में रील बनाने और वायरल कंटेंट शूट करने का चलन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मेट्रो में शूट किया गया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने सोते हुए लड़के के साथ ऐसी हरकत की कि लोग इसे बेशर्मी की हद बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का मेट्रो में अपनी सीट पर सो रहा था. तभी अचानक एक लड़की दौड़ती हुई आती है और स्टंट करते हुए उनकी गोद में बैठ जाती है.
दर्द साफ नजर आ रहावहीं अचानक हुए इस हमले से लड़का बुरी तरह डर जाता है और जोर से चौंककर उठ जाता है. लड़के के चेहरे पर घबराहट और दर्द साफ नजर आ रहा है, जिससे लग रहा है कि उसे चोट लगी है. वीडियो में आगे दिख रहा है कि जैसे ही लड़का कुछ समझने की कोशिश करता है, लड़की तेजी से मेट्रो से बाहर भाग जाती है.
कोच में बैठे अन्य यात्री लड़की को पकड़ने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन तब तक वह मेट्रो से निकल चुकी होती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर होते ही तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और एक-एक कर कमेंट करना शुरू कर दिया.
हल्के में लिया जाता?कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लड़की की इस हरकत को ‘बिल्कुल गलत’ बताया तो कुछ ने इसे ‘सोशल मीडिया अटेंशन’ के लिए किया गया स्टंट बताया. कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि अगर यही हरकत कोई लड़का किसी लड़की के साथ करता तो क्या उसे हल्के में लिया जाता? कुछ लोगों ने इसे ‘सार्वजनिक स्थान पर निजता का उल्लंघन’ बताया और ऐसे वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
View this post on Instagram
वीडियो की लोकेशन को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, क्लिप देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो भारत के किसी मेट्रो स्टेशन का नहीं है। लेकिन इसमें जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है वह दिल्ली मेट्रो और कई शहरों में बढ़ते ‘रील कल्चर’ की याद दिलाता है. आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अजीबोगरीब हरकतें कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हों.
You may also like
supreme court judgement : क्या आपकी प्रोपर्टी पर सरकार कर सकती है कब्जा, जानिये सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला ╻
सरकार को हर कीमत पर कराना होगा री-एग्जाम, खान सर की खुली चुनौती, कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो… ╻
गोरेगांव में नशे में धुत CISF जवान ने स्कॉर्पियों से ऑटो को मारी टक्कर, मां की मौत, 2 बेटियां और चालक घायल
वसूल लिए 23.75 करोड़... केकेआर की जीत में असली खेल तो इस खिलाड़ी ने किया, 3 मैच से था खामोश
जयपुर मेट्रो का विस्तार: नए मार्गों और सुविधाओं की घोषणा