मुजफ्फरनगर। बैट्री बदलने को लेकर हुई कहासुनी में मारपीट होने पर पीड़ित दुकानदारों ने आज आर्य समाज रोड पर मार्किट बंद कर एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आर्य समाज रोड स्थित दुकानदार मौहम्मद अकद्दस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिवस पर एक युवक अपनी बाइक की बैट्री बदलने के लिए आया था, उसके कहे अनुसार बाइक में अमरोन की बैट्री डाल दी थी, लेकिन पैसों को लेकर कहासुनी हो गई, जिस पर बाइक वाले ने उसके साथ मारपीट की।
पीड़ित ने बताया कि हमलावर युवक हत्यारोपी है और अभी जेल से छुटकर आया है और उसे भी हत्या की धमकी देकर गया। इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित दुकानदारों ने आर्य समाज रोड की मार्किट को बंद कर एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
You may also like
इन देशों में चाय के साथ बिस्किट की जगह खाए जाते हैं कीड़े-मकोड़े. सर्व होती हैं ऐसी डिश. जानकर उड़ जाएंगे होश ㆁ
वो चिल्लाती रही, मौलाना लात मारता रहा, चलती ट्रेन में पहली पत्नी को छोड़ दूसरी के साथ निकल गया, देख आंसू आ जाएंगे ㆁ
तेज रफ्तार कार ने घर में मचाई तबाही, परिवार बाल-बाल बचा
दुल्हन की शादी के बाद पिता की कब्र पर आंसू, पूर्व प्रेमी ने की हत्या
UCC लागू हो गया तो मामू-फूफी की बेटी को कैसे बनाऊंगा बेगम, मौलाना का रोना-धोना शुरू, मोदी पर बुरी तरह भड़का ㆁ