अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को और भी स्मार्ट और एडवांस बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट (Department of Defense-DoD) ने चार बड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों OpenAI, Google (Alphabet), Anthropic और Elon Musk की xAI को खास कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं.
इन सभी कंपनियों को 200 मिलियन डॉलर (करीब 1,660 करोड़ रुपये) तक का बजट मिला है. इनका मकसद एडवांस AI टेक्नोलॉजी को अमेरिका के डिफेंस सिस्टम में शामिल करना है.
क्या है इस बड़े कदम का राज?इस पहल के जरिए अमेरिका ऐसे एजेंटिक AI सिस्टम डेवलप करना चाहता है जो इंडिविजुअल और खुलकर फैसला ले सकें. मुश्किल कामों को बिना किसी इंसान की मदद लिए पूरा कर सकें. ये सिस्टम केवल वॉर एरिया मे ही में काम नहीं आएंगे, बल्कि डिफेंस डिपार्टमेंट के बाकी कामों को भी आसान और फास्ट बनाएंगे.
किन कंपनियों को मिला मौका?इसमें सबसे पहले OpenAI कंपनी का नाम आता है जिसने ChatGPT जैसे पावरफुल मॉडल बनाए हैं. Google (DeepMind) AI के सेटक्टर में लंबे समय से चलता आ रहा है. इसके अलावा Anthropic है जो AI सेफ्टी और एथिक्स पर खास ध्यान देती है. एआई की बात हो और मस्क की एंट्री न हो ये कैसे हो सकता है मस्क की xAI एक नई लेकिन तेजी से उभरती AI कंपनी बनने की राह पर है. ये चारों कंपनियां अमेरिकी डिफेंस सिस्टम में एंट्री करने वाली हैं.
सरकार का क्या कहना है?पेंटागन की Chief Digital and Artificial Intelligence Office (CDAO) ने कहा है कि, ये साझेदारियां अमेरिका को नई AI टेक्नोलॉजी से जोड़ेंगी और इन कंपनियों को देश की सिक्योरिटी से जुड़े असली चैलेंजेस को समझने में मदद मिलेगी.
व्हाइट हाउस भी चाहता है कि अमेरिका में एक कॉम्पिटेटिव और इनोवेटिव AI इकोसिस्टम बने. यही वजह है कि सरकार अब पब्लिक इंटरेस्ट और नेशनल सिक्योरिटी को साथ लेकर चल रही है.
कैसे बदलेगा भविष्य?इन एआई समझौतों से अमेरिका को लड़ाई के मैदान में AI बेस्ड फैसले लेने की पावर मिलेगी. सेना के कामकाज में ऑटोमेशन और सटीकता बढ़ेगी. AI के एथिकल और सेफ यूज की दिशा में मजबूत कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा दुनिया में टेक्नोलॉजी में आगे रहने का सिलसिला कायम रखने में मदद मिलेगी.
अमेरिका का ये कदम दिखाता है कि आने वाला समय सिर्फ हथियारों का नहीं, बल्कि स्मार्ट वॉर का होगा. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मेन रोल निभा सकता है. OpenAI, Google, Anthropic और xAI के साथ की गई ये साझेदारी आने वाले सालों में डिफेंस स्ट्रैटजी को पूरी तरह बदल सकती है.
You may also like
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर माता-पिता खुश, बोले – 'वह देश का बेटा, सभी के लिए गर्व का पल'
पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर आउट, हीर ने मचाया धमाल
कांवड़ यात्रा में क्यूआर कोड की व्यवस्था अच्छा कदम : भाजपा सांसद बृजलाल
शुभांशु शुक्ला के लौटने पर बहन ने कहा- 'आज हमारे पास शब्द नहीं हैं'
बीबीसी से बोले ट्रंप- पुतिन से निराश ज़रूर हूँ लेकिन रिश्ते ख़त्म नहीं हुए हैं