बिच्छू के काटते ही कर लें ये काम, जहर हो जाएगा खत्म, बच जाएगी जान – हमारे आसपास कई ऐसे जीव होते हैं, जो हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं, हमें इनसे दूर ही रहना चाहिए, लेकिन कभी ये सम्पर्क में आ ही जाते है, और हमें नुकसान पंहुचा देते हैं, ऐसा ही जीव है बिच्छू, इसकी पूँछ में जहर होता है, और यह अपने शिकार को काटने के लिए पूंछ में लगे नुकीले डंक का उपयोग करता है, इसका जहर काफी खतरनाक होता है, इसीलिए इसके काटने पर तुरंत इलाज बेहद जरूरी है, अन्यथा मरीज की जान भी जा सकती है, तो आज हम आपको कुछ कारगर उपाय बताने जा रहे हैं।
1- प्याज के रस में नौसादर मिलाकर बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा दें, जहर निकल जायेगा।
2- पुदीने का रस पीने या पुदीने की पत्तियां चबाने से भी बिच्छू का जहर उतर जाता है, साथ ही दर्द से भी राहत मिलती है।
3- बिच्छू के काटने पर रतालू के पत्तों को पीसकर उस जगह पर लगाने से बिच्छू के जहर का असर खत्म हो जाता है।
4- कच्ची हल्दी को पीसकर उसे हल्का सा गर्म कर लें और बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगा लें, जहर उतर जायेगा। 5- फिटकरी को पीसकर उसका लेप बिच्छू के काटने वाले स्थान पर लगाने से जहर का असर धीरे धीरे कम होने लगता है, और मरीज को आराम मिलता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
You may also like
भारत के शीर्ष 10 लिथियम बैटरी निर्माता: हरित ऊर्जा की दिशा में कदम
भोपाल में आइसक्रीम की गुणवत्ता पर सवाल: स्वास्थ्य पर पड़ सकते हैं गंभीर प्रभाव
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
स्मार्टन 7kW सोलर सिस्टम: लागत और लाभ
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!