वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के लुसियाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला स्कूल टीचर ने स्टूडेंट्स के केक में अपने पति का स्पर्म मिला दिया. वारदात के खुलासे के बाद महिला के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया.
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, दोषी महिला का नाम सिंथिया पर्किंस (Cynthia Perkins) है. स्टूडेंट्स के केक में पति का स्पर्म मिलाने के अलावा महिला कई अन्य मामलों में भी कोर्ट में दोषी करार दी जा चुकी है. महिला पर बच्चों के यौन शोषण में शामिल होने के भी आरोप लगे, जो जांच में सही पाए गए. इसके बाद कोर्ट ने महिला को 41 साल की सजा सुना दी.
बता दें कि स्कूल टीचर ने अपने पति का स्पर्म स्टूडेंट्स के केक में मिलाया था, वो अब उससे तलाक ले चुका है. वो SWAT में एक उच्च पुलिस अधिकारी के रूप में काम करता है.
जान लें कि बच्चों के केक में स्पर्म मिलाने के आरोप में पुलिस ने सिंथिया को साल 2019 में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जांच हुई तो पता चला कि वो यौन शोषण और बच्चों की अश्लील वीडियो बनाने जैसे अपराध में भी शामिल है. गिरफ्तार होने के बाद सिंथिया ने स्कूल टीचर के पद से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि स्टूडेंट्स के केक में स्पर्म मिलाने के आरोप में कोर्ट ने महिला को 1 साल की सजा दी और बाकी 40 साल की सजा उसे यौन अपराधों में शामिल होने की वजह से मिली है.
You may also like
OpenAI और X को बेचने खरीदने की बहस के बाद, सैम ऑल्टमैन बनाने जा रहे हैं एक्स जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
पीटीआई-लाइब्रेरियन भर्ती में जीके का पेपर अब तीन मई को
बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट
यात्रियों की सुविधार्थ दाे ट्रेनों में बढ़ाए एक थर्ड एसी व एक शयनयान श्रेणी डिब्बे
Ganga Expressway Toll Tax Update: Drivers Will Have to Pay at Entry and Exit Points—Know the Details