70TH BPSC: खान सर 70वीं बीपीएससी री-एग्जाम को लेकर बड़ा बयान दिया है। खान सर ने नीतीश सरकार को खुली चुनौती दी है।
70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में कथित धांधली को लेकर छात्रों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पटना सहित पूरे बिहार में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, चर्चित शिक्षक खान सर एक बार फिर खुलकर छात्रों के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि री-एग्जाम नहीं हुआ, तो इसका राजनीतिक असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा।
पटना में विरोध
सोमवार को पटना में खान सर ने छात्रों के साथ विरोध निकाला। उन्होंने कहा, “सभी को पता है कि परीक्षा में धांधली हुई है। सरकार जितनी जल्दी इसे स्वीकार कर ले, उतना ही उसके लिए बेहतर होगा। यह लड़ाई छात्रों के भविष्य के लिए है, और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”
भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप
खान सर ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच ईडी या सीबीआई से कराई जाए। उनका कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने शिक्षा माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी चिंता जताई और कहा कि इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
री-एग्जाम की मांग
बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग को लेकर खान सर फिर से सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने ऐलान किया कि वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों की री-एग्जाम की मांग पूरी तरह जायज है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
सरकार को मिलेगा फायदा
‘ग्लोबल स्टडीज’ कोचिंग सेंटर के संचालक खान सर ने कहा कि यदि री-एग्जाम होता है तो इसका सबसे बड़ा लाभ खुद बिहार सरकार को ही होगा। उन्होंने कहा, “हम सरकार के ही फायदे के लिए यह मांग कर रहे हैं। अगर री-एग्जाम होगा, तो सरकार को युवाओं का गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा, बल्कि चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।”
गर्दनीबाग में जुटे अभ्यर्थी
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर खान सर और रहमान जी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एकत्र हो रहे हैं। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
You may also like
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट 〥
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें 〥
पैसे वाला पेड़: जहां सिक्कों की भरमार है
मॉर्निंग की ताजा खबर, 3 मई: PoK में अनाज स्टॉक करने का आदेश, इंडियन एयरफोर्स ने रचा इतिहास, सऊदी अरब पर बरपने वाला है कहर... पढ़ें बड़े अपडेट्स
गुजरात से हारकर भी प्लेऑफ से कैसे बाहर नहीं हुई सनराइजर्स की टीम, जानें क्या है पूरा समीकरण