नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें OnlyFans की कंटेंट क्रिएटर बोनी ब्लू यह दावा कर रही है कि उसने सेक्स के मामले में अपना पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
बोनी ब्लू के नए दावे से हर कोई हैरान है। बोनी का कहना है कि उसने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 12 घंटों में वह 1,057 पुरुषों के साथ संबंध बना चुकी है। उनका पिछले रिकॉर्ड 919 पुरुषों के साथ का था।
मेरा चेहरा खिल गया है बोनी ने 12 जनवरी को इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक दिन में हजार से ज्यादा पुरुष। सभी का धन्यवाद, जो लोग बमुश्किल क़ानूनी, बमुश्किल सांस लेने वाले और शादीशुदा थे। वीडियो में टोनी ये भी कह रही है कि इतनी बार सेक्स करने के बाद मुझे व्हील चेयर जरूरत नहीं है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । देखिए हजार पुरुषों के साथ सोने के बाद मेरा चेहरा कैसा लग रहा। यह पहले से बेहतर लग रहा है। बोनी इस दौरान यह भी दावा करती है कि शुरुआत के 3-4 घंटे जैसे थे उस हिसाब से शायद मैं मुश्किल में पड़ जाती।
छात्रों से भी बना चुकी संबंध बता दें कि बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध बना चुकी है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक रेस्टोरेंट के अंदर जाकर कमर्चारी से पूछती है कि क्या मेन्यू में तुम हो? फिर काउंटर पर जाकर कहती है कि आश्चर्य की बात है कि मुझे मेन्यू में यह कही नहीं दिखा। मुझे 5 लड़के कहां मिलेंगे? इसके बाद कर्मचारी सोच में पड़ जाता है। वह आगे कहती है कि मुझे 5 लड़के चाहिए? तुम्हारे पास रूम है क्या? अगर नहीं तो तुम मुझे पीछे ले जा सकते हो।
You may also like
आज का सोने का रेट चौंका देगा, जानें अपने शहर का भाव!
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच राष्ट्रविरोधी पोस्ट, दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
यह चमत्कारी बेल 70 बीमारियों को खत्म करती है और गरीबों की डॉक्टर कहलाती है. गाँव में मिलती है आसानी से ˠ
Jasprit Bumrah को लगेगा झटका, इंग्लैंड टूर पर Vice Captain के पद से भी हटा सकती है BCCI; इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा ˠ