भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर बेहतरीन खेल के अलावा वो अपनी शानदार कार कलेक्शन के लिए भी जाने जाते हैं. गौतम गंभार के गैराज में कई लग्जरी कारों और दमदार एसयूवी मौजूद हैं, जो उनकी पसंद और स्टाइल दोनों को दिखाती है, जो उनकी पसंद और स्टाइल दोनों को दिखाती है. आइए जानते हैं उनकी खास गाड़ियों के बारे में.
Mercedes GLS 350dगंभीर की कलेक्शन में शामिल ये लक्जरी जर्मन वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की ताकत और रॉयल्टी दोनों का मेल है. तीन लीटर के 6 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन से लैस ये एसयूवी 286 हॉर्सपावर और 600 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करती है. इसमें कंपनी की 4Matic ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक मिलती है. जो इसे हर तरह के रास्तों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है. मर्सिडीज बेंज जीएलएस बेस मॉडल की कीमत 1.30 करोड़ रुपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 1.34 करोड़ रुपए तक जाती है.
BMW 530dमर्सिडीज के बाद गंभीर के गैराज में मौजूद है BMW की शानदार सेडान 530d. भले ही कंपनी ने इस मॉडल को अब बंद कर दिया हो, लेकिन इसका प्रदर्शन और ड्राइविंग कम्फर्ट आज भी चर्जित है. इसमें तीन लीटर का 6 सिलेंडर डीजल इंजन भी मिलता था. जो 261 की हॉर्सपावर और 620 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता था. BMW 530d की कीमत ₹72.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत ₹83.39 लाख (नई दिल्ली में) तक जा सकती है
Audi Q5ऑडी Q5 भी गौतम गंभीर की पसंदीदा एसयूवी में से एक है. दो लीटर टर्बो इंजन से लैस ये कार 249 हॉर्सपावर और 370 न्यूटन मीटर टॉर्क देती है. ऑडी की ये एसयूवी अपने शानदार लुक, सटीक हैंडलिंग और प्रीमियम इंटीरियर के लिए जानी जाती है. ऑडी Q5 की एक्स-शोरूम कीमत ₹64.74 लाख से ₹69.86 लाख तक है, जबकि ऑन-रोड कीमत वेरिएंट के बेस्ड पर ₹74 लाख से ₹81 लाख तक हो सकती है.
Toyota Corollaलक्ज़री कारों के साथ-साथ गंभीर के पास टोयोटा की कोरोला सेडान भी है. ये कार अपने भरोसेमंद इंजन और आरामदायक राइड क्वालिटी के लिए मशहूर थी. इसमें कंपनी ने 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया था. बीएस-6 नियम लागू होने के बाद कंपनी ने इसे बंद कर दिया, लेकिन ये मॉडल आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है. टोयोटा कोरोला की कीमत ऑटोमैटिक (CVT) में ₹18.07 लाख से ₹20.20 लाख के बीच है.
You may also like
एक तो रन आउट कराया फिर ज्ञान भी दिया? शुभमन गिल की यशस्वी जायसवाल से ड्रेसिंग रूम में क्या बात हुई? कमेंटेटर्स ने किया साफ
पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और कौशल में भारत की प्रगति पर की चर्चा
शरीर की मजबूत नींव हैं हड्डियां, आयुर्वेद से जानिए इन्हें कैसे रखें स्वस्थ
एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी
स्टेरॉइड्स से टीबी के मरीजों को मिल सकता है बेहतर इलाज, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा