देश में मोदी सरकार के समय में बहुत बार नोट बदले गए हैं। सबसे पहले तो 1000 के नोट बंद कर दिए गए और 500 रुपये के नोट बदलकर 500 के नए नोट और 200 रुपये के नोट जारी किए गए। इसके बाद 2000 रुपये के नोट चलाए गए थे लेकिन कुछ समय बाद वो भी बंद कर दिए गए। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद आर.बी.आई. 200 रुपये के नोटों को भी बंद कर सकता है।
जानकारी के अनुसार RBI ने नोटिस जारी कर बताया कि मार्किट में 500 और 200 के बहुत से नकली नोट चल रहे हैं। इसके चलते कई लोगों को लाखों-करोड़ों की चपत लग रही है। इसलिए आर.बी.आई. ने लोगों से नोटों को पहचान करने के बाद ही उन्हें लेने की अपील की है और लेन-देन के मामले में सावधानी इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
बता दें कि 2000 रुपये के नकली नोट भी बाजार में काफी चलने लगे थे। कई शिकायतों के बाद एक्शन लेते हुए आर.बी.आई. ने इन नोटों को बंद कर दिया था इसलिए अब यह बात सामने आ रही है कि आर.बी.आई. जल्द ही 200 रुपये के नोट को लेकर भी कोई एक्शन ले सकता है।
200 रुपये के असली नोट को ऐसे करें चैक नोट के बीचों-बीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी।
नोट पर लिखा गया ‘200’ नंबर ट्रांसपेरेंट होगा।
बहुत ही छोटे अक्षरों में हिंदी में ‘भारत’ और अंग्रेजी में ‘INDIA’ लिखा होगा।
नोट में सिक्योरिटी थ्रेड लगा होगा।
सिक्योरिटी थ्रेड पर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होगा।
You may also like
पीएम मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और गृह मंत्री अमित शाह ने दी अक्षय तृतीया की बधाई
Healthy Heart: अपनी डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, आधा हो जाएगा दिल की बीमारी का खतरा
Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल को दिल्ली, मुंबई से लेकर कोलकाता और अन्य शहरों में इतनी हो गई सोने की कीमतें, जानें भाव
मवेशी तस्करों पर बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई जारी, फरार तस्कर गिरफ्तार
बलरामपुर में समाधान शिविर पांच से 31 मई तक