CID Daya : टीवी शो सीआईडी तो सभी ने देखा ही होगा। शो का हर किरदार मशहूर हुआ और अब भी इस सीरियल की टीआरपी कम नहीं हुई है। सीरियल में एसीपी प्रद्युमन और इंस्पेक्टर दया दो सबसे लोकप्रिय रोल थे और ये दोनों ही रोल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थे।
एसीपी प्रद्युमन का किरदार शिवजी साटम ने निभाया था और दया (CID Daya) का किरदार दयानंद शेट्टी ने निभाया था। लेकिन इसमें दरवाजा तोड़कर पॉपुलर हुए दया हमेशा से ही फैंस के फेवरेट रहे हैं।
CID Daya की खूबसूरत बीवी
इंस्पेक्टर दया (CID Daya) ही वह हैं जो हमेशा से ही इस सीरियल में दरवाजा तोड़ते नजर आए हैं और अपनी बेहतरीन फिजीक और डैशिंग फेस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। दयानंद शेट्टी ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। वह अजय देवगन की फिल्म सिंघम में नजर आए थे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
लेकिन इस बार हम उनके नहीं बल्कि उनकी पत्नी के बारे में बताने जा रहे है। दया की पत्नी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। आपने उनके बारे में जरूर सुना होगा।
लाइमलाइट से दूर रहती है दया की पत्नी स्मिताबता दें दयानंद शेट्टी (CID Daya) का जन्म 11 दिसंबर 1969 को कर्नाटक के उडुपी में हुआ था। वह एक भारतीय मॉडल हैं। तो उनकी पत्नी का नाम स्मिता शेट्टी है। दया अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं। दया और स्मिता की एक बेटी भी है। दयानंद की पत्नी एक हाउसवाइफ हैं और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
लेकिन आप उनकी फिटनेस और खूबसूरती की भी तारीफ करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुंबई में रहते हैं। दयानंद अब 50 कि आयु पार कर चुके हैं और उनकी शादी को कई साल बीत चुके हैं।
एक्टर के साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी रहे दयादयानंद (CID Daya) ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी एक्टर और मॉडल के तौर पर की थी। 1998 में उन्हें मशहूर टीवी शो सीआईडी में काम करने का मौका मिला। इस सीरियल में उन्हें इंस्पेक्टर दया का रोल मिला था। दयानंद ने गुटुर गू, सिंघम रिटर्न्स, सूर्या द सुपर कॉप, रनवे, जॉनी गद्दार, दिलजले और सीआईडी (CID Daya) जैसे हिट सीरियल और फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है।
दयानंद एक बेहतरीन खिलाड़ी भी थे लेकिन पैर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने मैदान छोड़ दिया और अभिनय का करियर चुना।
You may also like
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली, BCCI ने जवाब में बोली ऐसी बात
प्राकृतिक उपाय से दाद-खाज और खुजली से पाएं राहत
कश्मीर का विकास: अमित शाह का महत्वपूर्ण बयान
नसों की ब्लॉकेज: कारण, पहचान और बचाव के उपाय
भारत बोला- पश्चिमी सीमा पर ड्रोन से किए गए हमले, पाकिस्तान ने कहा- उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों को बनाया गया निशाना