Next Story
Newszop

आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट

Send Push

साइबर ठगी करने वाले आप लोगों का अकाउंट खाली करने के लिए नए-नए तरीके खोजकर लाते रहते हैं. अब हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमें ठगी करने वाले बिना कार्ड और ओटीपी के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. भारत के झारखंड में हाल ही में एक नया मामला सामने आया जहां एक बुज़ुर्ग महिला के खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए गए.

झारखंड में बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस साइबर फ्रॉड की घटना ने सभी को चौंका दिया है. इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक, झारखंड के गढ़वा जिले में ठगों ने महिला को पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने में मदद करने का झांसा दिया. ठगी करने वालों ने धोखे से महिला की आंखों को स्कैन कर बैंक अकाउंट को एक्सेस कर पैसे निकाल लिए. महिला को धोखाधड़ी का पता उस दिन चला जब वह बैंक गई और पैसे गायब पाए.

ऐसे हुई पूरी घटना

आजकल ज्यादातर बैंक अकाउंट व्यक्ति के आधार कार्ड से जुड़े होते हैं, इस वजह से बायोमेट्रिक स्कैन जैसे कि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के ज़रिए पैसे निकाले जा सकते हैं. ठगी करने वालों ने महिला के आधार नंबर का इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट ढूंढ लिया और फिर महिला कीजानकारी के बिना उनकी आंखों को स्कैन कर पैसे निकाल लिए.

खुद को ऐसे रखें सेफ

आधार कार्ड के साथ सावधानी बरतें: आपके निजी दस्तावेज खासकर आधार कार्ड, किसी को भी देने से बचें. अगर आपको इसे साझा करना ही है तो वर्चुअल आधार नंबर का इस्तेमाल करें जिसे UIDAI की वेबसाइट के जरिए आप डाउनलोड कर सकते हैं.

बायोमेट्रिक्स लॉक करें: UIDAI की वेबसाइट पर कार्ड पर बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक करने की भी सुविधा देती है. इसका मतलब है कि कोई भी आपके डेटा तक पहुंचने के लिए आपके फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. हालांकि, आपको हर बार बायोमेट्रिक सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इसे मैन्युअल रूप से अनलॉक करना होगा और बाद में इसे फिर से लॉक करना होगा.

Loving Newspoint? Download the app now