आज हम आपके लिए जो टॉपिक लाये है वो शरीर की नसों को खोलने के बारे में है ||सिर्फ इकसठ ग्राम चीजों का मिश्रण आपके शरीर की एड़ी से छोटी तक सारी ब्लॉक नसों को खोल देगा …..हम आपके लिए एक ऐसा मिश्रण लाये है की जो आपके हार्ट की सारी ब्लॉकेज को खोलने में मदद करेगा |
आजकल गलत खानपान व आदतों की वजह से जिसे देखो वो हार्ट की तक़लीफो से गुजर रहा है ये नुस्खा उस समय भी काफी फायदा पहुंचाता है जब किसी की एंजिओयोप्लास्टिक या फिर बाई पास सर्जरी हो गए हो हो क्योकि स्टंट डलवाने के कुछ समय बाद ही स्टंट के आसपास कैल्शियम या फिर कोलेस्ट्रॉल जमना शुरू हो जाता है जिससे फिर से ऑपरेशन या फिर स्टंट डलवाने की जरूरत पड़ सकती है | जिससे हमारा पैसा तो खर्च होता ही है साथ ही हमें कई तक़लीफो का समाना भी करना पड़ता है जिससे हम मेंटली व इकोनोमिकली व फिसिकाली हर समस्या से गुजरना पड़ता है मगर आज हम इस वीडियो में आपको बताएंगे की आप किस तरह से इन परेशानियों से बच सकते है वो भी सिर्फ आपकी किचन के सामान की इकसठ ग्राम की सामग्री से.
तो आइये जानते है की वो सामान क्या है :-एक ग्राम दालचीनी दस ग्राम साबुत काली मिर्च दस ग्राम तेज पत्ता साबुत दस ग्राम मगज दस ग्राम मिश्री डली लेनी है दस ग्राम अखरोट की गिरी दस ग्राम अलसी
अब आपके पास टोटल सामग्री हो गए इकसठ ग्राम |और ये सामग्री या तो आपके घर में मिल जाएगी या फिर आप किसी पंसारी या करियाना स्टोर से ले आये |आप आपने इस सरे सामान को मिक्सर जार में डालकर और इस पीसकर बारीक़ पाउडर बना लेना है अब आपने क्या करना है आप इस पाउडर की दस पुड़िया बना ले |और आपकी औषधि तैयार हो गए है
अब हम आपको इसके सेवन की विधि बताते है |आपके लगातार दस दिन इन पुडियो में से हर रोज एक पुड़िया को खाली पेट गुनगुने पानी के साथ सेवन करना है और एक घंटे तक कुछ नहीं खाना है |और न ही आपने चाय पीनी है अगर आप दस दिन तक इस दवा का प्रयोग करे और आप खुद ही फर्क देखेंगे की आपके शरीर में क्या फर्क हुवा |
ये नुश्खा इतना कारगार व फायदेमंद है की आपके शरीर की हर ब्लॉक नसों को खोल देगा और जिससे आपको हार्ट अटैक व लकवे जैसी बीमारियों का समाना नहीं करना पड़ेगा |
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह है दुनिया का सबसे ताकतवर फल, एक हफ्ते तक खाने से सभी कमजोरियां हो जाएँगी दूर
यह चीज अस्थमा, दाँत और जोड़ों के दर्द सहित 4 रोगों का है काल, जानें चौंकाने वाले फायदे
दूध के साथ अगर इस चीज को खाएंगे, तो शरीर में कभी भी शारीरिक कमजोरी नहीं आएगी
You may also like
उस काली रात को एक घंटे में लड़की के साथ आसाराम ने क्या-क्या किया? मजबूर मां-बाप का लगा ऐसा श्राप, हुई विनाश की शुरुआत ⁃⁃
मुंबई की पेंशनभोगी ने फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप 'चैरिटी' ट्रेडिंग घोटाले में गंवाए 49 लाख रुपये
2050 तक 440 मिलियन से अधिक भारतीय मोटापे से ग्रस्त होंगे! रिपोर्ट में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई, प्रधानमंत्री ने चिंता जताई
इस पेड़ का एक पत्ता आपके लीवर, किडनी और हार्ट को 70 साल तक बीमार नहीं होने देगा, जाने कैसे ⁃⁃
क्या आप सॉफ्ट पोल बनाना चाहते हैं? फिर आटा गूंथते समय इन दोनों चीजों को जरूर मिला लें