यूं तो पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. लेकिन रिश्तों में मनमुटाव और तकरार आ जाए तो फिर यह रिश्ता 7 साल भी नहीं चलता. ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला झारखंड की राजधानी रांची से सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी रामबली यादव ने रांची के चान्हों की रहने वाली चंपा उरांव से दूसरी शादी कर ली. 7 महीने पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ. दूसरी पत्नी ने फिर पति रामबली की गोली मारकर हत्या कर दिया. फिर एक सूखे कुएं में लाश दफन कर दी.
उधर, पति से संपर्क नहीं हुआ तो पहली पत्नी और बेटे ने 7 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने रामबली की दूसरी पत्नी चंपा के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. चान्हो थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंपा उरांव को हिरासत में लिया. उससे कड़ाई पूछताछ की गई. चंपा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. बताया कि कुछ लोगों के साथ मिलकर उसने लाश को गांव से आधा किलोमीटर दूर अधनिर्मित कुएं में दफनाया है.
कुएं से लाश बरामद की गई
शुक्रवार को चान्हो थाना की पुलिस ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में लगातार तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद कुंए से रामबली की लाश बरामद हुई. लाश कंकाल बन चुकी थी. इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने से लेकर लाश को ठिकाने लगाने की घटना में सहयोग करने के आरोप में कुल 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूरे मामले को लेकर तहकीकात में जुट गई है.
7 महीने पहले हुआ था गायब
मृतक के परिजनों के मुताबिक, एकाएका पिछले लगभग 6-7 महीने पूर्व रामबली यादव अपने गांव से गायब हो गए थे. छानबीन के क्रम में परिजनों को पता चला कि वो रांची में चान्हो थाना क्षेत्र की रहने वाली, चंपा उराव नामक महिला के साथ रह रहे हैं. कई बार कोशिश करने के बावजूद रामबली यादव से जब संपर्क नहीं हो सका. थक हारकर 7 अक्टूबर को उनकी पहली पत्नी और बेटे राहुस यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
You may also like
रांची स्पीक्स प्रतियोगिता में छात्रों ने दी समसामयिक विषयों पर प्रभावशाली अभिव्यक्ति
सरदार एट द रेट ऑफ150 कार्यक्रम से युवाओं में एकता और देशभक्ति की भावना होगी मजबूत : संजय सेठ
डीआरआई ने 2.58 करोड़ रुपये मूल्य का 10.5 किलोग्राम सोना किया जब्त, 13 गिरफ्तार
दोस्त अकेला छोड़कर चला गया, तीन लोग पहुंचे और… बंगाल में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप!
काजोल का एयरपोर्ट पर फैन से ऑटोग्राफ देने से इनकार, सोशल मीडिया पर चर्चा