Phoebe Gates: बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल हैं. हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने उनके साथ अपने डिवोर्स पर खुलकर बातचीत की थी. वहीं अब बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया है. वह 1 अप्रैल 2025 को एक पॉडकास्ट में नजर आई थी, जहां उन्होंने 2 प्रसिद्ध हस्तियों की बेटी होने पर झेले गए दबाव के बारे में बातचीत की.
पॉडकास्ट में नजर आई फीबी
फीबी गेट्स ने एलेक्स कूपर के अनवेल नेटवर्क की ओर से प्रोड्यूस किए गए पॉडकास्ट ‘द बर्नआउट्स’ में अपनी कोहोस्ट और स्टैनफोर्ड में अपनी पूर्व रूममेट सोफिया किआनी के साथ अपने नए फैशन बिजनेस ‘फिया’ को लेकर बातचीत की. यह फैशन टेक स्टार्टप ऑनलाइन शॉपिंग को और भी ज्यादा किफायती बनाने का काम करता है. यह प्लेटफॉर्म जल्द ही इस साल लॉन्च हो सकता है.
नेपो बेबी के टैग से होती है इंसिक्योरिटी
फीबी ने पॉडकास्ट में बताया कि इस पॉडकास्ट को फिल्म करते हुए वह बेहद नर्वस महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा,’ इसे फिल्म करते समय मैं बेहद घबरा रही थी. क्या हें यह सब बोलना चाहिए?’ उन्होंने कहा,’ उनके सपनों के दर्शक? वह लड़की जो कड़ी मेहनत कर रही है, वह सीढ़ी चढ़ रही है, वह कड़ी मेहनत कर रही है, वह गिरती है और फिर वापस उठती है.’
फीबी ने बताया कि अमीर और फेमस पेरेंट्स होने के कारण उन्हें दबाव महसूस हुआ है. उन्होंने कहा,’ मेरे अंदर बेहद इंसिक्योरिटी थी और खुद को साबित करने की इच्छा थी. मुझे लगता है, मेरे पास बहुत विशेषाधिकार हैं. मैं एक नेपो बेबी हूं. मुझे इस बारे में बेहद इंसिक्योरिटी थी.’
कौन हैं फीबी गेट्स?
बता दें कि फीबी बिल और मेलिंडा गेट्स की सबसे छोटी बेटी हैं. वह साल 2024 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई थीं. वहां उन्होंने मानव जीव विज्ञान में डिग्री हासिल की और अफ्रीकन स्टडीज की पढ़ाई की.
बिल गेट्स के बेटी होने के साथ ही फीबी कई मुद्दों पर खुलकर अपने विचार भी रखती हैं. इसके अलावा फैशन में भी उनकी रुचि देखने को मिलती है. फीबी ने साल 2022 में ब्रिटिश वोग में इंटर्नशिप भी की थी. इसके अलावा फीबी को किताबें पढ़ना भी बेहद पसंद है. वह फिलहाल अर्थर रोनाल्ड को डेट कर रहीं हैं.
You may also like
सोनाली बेंद्रे: बॉलीवुड की चमकती सितारा और उनकी अनकही कहानियाँ
Realme Narzo 80x 5G Launching April 9: Budget-Friendly 5G Smartphone with Big Battery and Smooth Display
RBI Loan EMI New Rules : बुरा हालत है और लोन की EMI नहीं भरपा रहे हैं तो RBI ने दिया बड़ा राहत, बैंकों को दिए गए निर्देश ⁃⁃
एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
बदरीनाथ धाम पहुंचा बीकेटीसी का तीस सदस्यीय अग्रिम दल