मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक तांत्रिक ने परिवार के विश्वास का फायदा उठाकर ऐसा कांड किया, जिससे पूरा परिवार इस समय सदमें में है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने झाड़फूंक का झांसा देकर परिवार की महिलाओं के साथ रेप किया। बता दें कि तांत्रिक ने पैसों का लालच देकर एक ही घर की 3 महिलाओं से बलात्कार किया।
पैसों का दिया लालचजानकारी के अनुसार यहां एक परिवार ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक की पहचान राजस्थान निवासी बलवीर बैरागी के रूप में हुई है। आरोपी बेगू जिला चित्तौड़ से आलोट आया और लोगों की समस्याओं का समाधान करने वाला तांत्रिक होने का दावा किया। तांत्रिक आलोट में एक परिवार के घर रुका हुआ था। तांत्रिक बलवीर बेरागी ने घर के लोगों को मोटी रकम निकालने का लालच दिया।
7 दिनों बनाया शिकारबताया जा रहा है कि आरोपी तांत्रिक ने परिवार के सभी पुरुषों को किसी बात का लालच देकर घर से दूर भेज दिया था। इसके बाद उसने घर की सभी महिलाओं को पवित्र जल पिलाकर बेहोश कर दिया और 7 दिनों में घर की तीनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि तांत्रिक द्वारा तीन महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि-पीड़ितों के बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना की आरोपी की तलाश की जा रही है।
You may also like
राहुल गांधी के ओबीसी वाले बयान पर गरमायी राजनीति, कांग्रेस-सपा पर जमकर बरसीं मायावती
कनाडा में स्थायी घर पाने का शानदार मौका, विदेशी नागरिकों को परमानेंट रेजीडेंसी ऑफर, भारतीयों की खुलेगी किस्मत!
अगर 6 महीने में मर्सिडीज या बीएमडब्ल्यू कार खरीदना चाहते हैं... चीफ जस्टिस बीआर गवई की नए वकीलों को खास सलाह
कंटेंट क्रिएटर्स, इन्फ्लुएंसर्स के लिए इनकम टैक्स को लेकर सरकार का अहम फैसला, जानें क्या हुआ बदलाव
MP में ट्रांसफर एक्सप्रेस बेलगाम, राजभवन और CM दफ्तर में सबसे ज्यादा बदलाव, सिर्फ 20 महीने में 325 IAS इधर से उधर