उत्तराखंड के देहरादून से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने अपने ही रिश्तेदारों पर बिल्ली के बच्चे चुराने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि एक आवारा बिल्ली के बच्चों की वो देखभाल कर रही थी. मगर चाचा, चाची और उनके तीन बेटों ने उन बच्चों को चुरा लिया. फिर स्कूटी की डिग्गी में बंद करके कहीं छोड़ आए. जब उसने विरोध किया तो उसे वो लोग धमकाने लगे.
युवती की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला धर्मपुर की नेहरू कॉलोनी का है. यहां बिल्लियों को लेकर हुए झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया. शिकायतकर्ता रश्मि धीमान निवासी धर्मपुर ने अपने चाचा उमेश धीमान, उनकी पत्नी सुमन धीमान और उनके बेटों शुभम धीमान, विशाल धीमान और सश्रम धीमान के खिलाफ मारपीट की धमकी देने और बिल्लियों के साथ क्रूरता का आरोप लगाया है.
चाची और चचेरे भाईयों ने धमकाया
रश्मि ने शिकायत में बताया कि 12-13 मार्च को एक बिल्ली अपने दो बच्चों के साथ उनके घर आई. वो अपने बच्चों को छोड़कर चली गई. रश्मि ने बिल्ली के बच्चों की देखभाल शुरू की. उनके चाचा उमेश धीमान और चाची सुमन धीमान उसी आंगन में अलग मकान में रहते हैं. उनको बिल्लियों से आपत्ति थी. रश्मि का आरोप है कि उनके चाचा ने बिल्ली के बच्चों को अपनी स्कूटी की डिग्गी में बंद कर कहीं छोड़ दिया. रश्मि ने इस बारे में अपनी चाची से बात की तो चाची और उनके तीनों बेटों ने रश्मि को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी. रश्मि की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया- मामला दर्ज कर लिया गया है. युवती के चाचा, चाची और उनके तीनों बेटों से पूछताछ की जाएगी. सच्चाई का पता लगाया जाएगा. उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
You may also like

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्राले में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश टमाटर उत्पादन में देश में है नंबर-1: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर नौकरी के वादे को लेकर निशाना साधा, इसे 'अव्यावहारिक' बताया

श्रेयस अय्यर को लेकर आई बुरी खबर... एक कैच पड़ गया इतना भारी, कई हफ्तों के लिए बाहर, अगली सीरीज में क्या होगा?

मुंबई: पब में जिस दोस्त के साथ की पार्टी, बोनट पर चढ़ने पर उसी ने चला दी कार, नीचे गिरने से घायल हुई युवती




