इंसान के जीवन में सुख कम और दुखों की संख्या ज्यादा होती है। ऐसे में हर इंसान का परेशान होना तो लाजिमी है। इस दुनिया में हर व्यक्ति किसी न किसी वजह से परेशान है। किसी को नौकरी की चिंता है तो किसी को धनवान बनने की चिंता है। इसके इलावा कई व्यक्ति खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे है, तो कई सुकून भरा जीवन ढूंढ रहे है। अब ऐसी स्थिति में हम आपके लिए ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकते, लेकिन आपकी परेशानियां दूर करने में आपकी मदद जरूर कर सकते है। जी हां अगर आप धन की कमी दूर करना चाहते है और बाकी समस्यायों से छुटकारा पाना चाहते है, तो आपको अपने शरीर के इन अंगों पर काला धागा बांधना होगा। यहाँ आप अपनी समस्या के अनुसार शरीर के किसी भी अंग पर काला धागा बाँध सकते है।
बता दे कि अगर आप अपनी आर्थिक परिस्थिति में सुधार करना चाहते है, तो शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी के सामने काला धागा रख कर पूजा अर्चना करे। उसके बाद इस धागे को दाएं हाथ में बाँध ले। इससे आपकी धन से संबंधित समस्या जरूर दूर हो जाएगी।
बुरी किस्मत से छुटकारा पाने के लिए :कई बार जीवन में ऐसा होता है कि अधिक मेहनत करने के बाद भी हमें सफलता नहीं मिलती। बहरहाल अगर आपकी किस्मत भी आपका साथ नहीं दे रही तो बुधवार के दिन पूजा के समय गणेश जी के सामने काला धागा रख दे और पूजा के बाद इसे दाएं हाथ में कोहनी से ऊपर बाँध ले। इससे आपकी किस्मत जरूर बदल जाएगी।
गौरतलब है कि जो लोग बुरी नजर से बचना चाहते है, वे शनिवार के दिन स्नान करने के बाद अपने बाएं पैर में काला धागा बाँध ले। इससे आप बुरी नजर से सुरक्षित रहेंगे।
अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए :अगर आप जीवन में एक अच्छा जीवनसाथी पाना चाहते है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करे और काले धागे में सात गांठे लगा दे। यहाँ आपको हर गाँठ लगाते समय ॐ नमः शिवाय का जाप करना है। बस इसके बाद इसी गाँठ लगे काले धागे को अपने गले में पहन ले। इससे आपको मनपसंद जीवनसाथी जरूर मिलेगा।
बता दे कि अगर आप अच्छा स्वास्थ्य चाहते है और दुर्घटनाओं से बचे रहना चाहते है तो गुरुवार के दिन भगवान् विष्णु की पूजा अर्चना करे। जी हां पूजा अर्चना करने के बाद एक काला धागा अपनी कमर पर बाँध ले। ऐसा करने से आप हर संकट से बचे रहेंगे।
You may also like
प्रयागराज में मसूद ग़ाज़ी की दरगाह पर फहराया गया भगवा झंडा, क्या है पूरा मामला?
Nothing to Launch CMF Phone 2 Pro and New Earbuds on April 28
पोते ने चांदी के कड़ों के लिए कुल्हाड़ी से काटे दादी के दोनों पैर, नजारा देख कांपे लोग ⁃⁃
300 साल पहले क्या था तांत्रिक का वो भयानक श्राप जिसने खुशहाल भानगढ़ को कर दिया वीरान, वीडियो में जाने इतिहास का सबसे भयानक राज
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?