JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी विंडसर ईवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. इस कार को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के कुछ समय के भीतर ही इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है. इसने बिक्री के मामले में टाटा की नेक्सन ईवी और पंच ईवी को पीछे छोड़ दिया. इस कार को 9 महीने में ही 30 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीद लिया. हालांकि अब इसकी कीमत बढ़ गई है.
कंपनी ने विंडसर ईवी के केवल टॉप-एंड एसेंस प्रो वेरिएंट की कीमत 21,200 रुपये की बढ़ा दी है. इस बढ़ोतरी के बाद विंडसर ईवी एसेंस प्रो की कीमत 18.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. बाकी मॉडल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार 5 वेरिएंट्स एक्साइट, एक्सक्लूसिव, एसेंस, एक्सक्लूसिव प्रो और एसेंस प्रो में उपलब्ध है.
मॉडल | कीमत (एक्स शोरूम) |
Excite | Rs 13,99,800 |
Exclusive | Rs 15,04,800 |
Essence | Rs 16,14,800 |
Exclusive Pro | Rs 17,24,800 |
Essence Pro | Rs 18,31,000 |
MG Windsor EV में 38kWh की LFP बैटरी दी गई है, जिसमें प्रिजमैटिक सेल्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ 136bhp की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, आगे वाले पहियों को घुमाती है. इस कॉम्बिनेशन से यह कार एक बार चार्ज करने पर लगभग 331 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इसके टॉप-एंड Pro वेरिएंट में 52.9kWh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित 449 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है.
ड्राइविंग मोड और चार्जिंग डिटेल्सइस इलेक्ट्रिक MPV में चार ड्राइविंग मोड मिलते हैं, Eco+, Eco, Normal और Sport. अगर 45kW फास्ट चार्जर से छोटी बैटरी को चार्ज किया जाए, तो यह 0 से 80% तक सिर्फ 55 मिनट में चार्ज हो जाती है. वहीं, 3.3kW और 7.7kW AC चार्जर से पूरी तरह चार्ज करने में क्रमशः 14 घंटे और 6.5 घंटे का समय लगता है. 52.9kWh की बड़ी बैटरी को 7.4kW AC चार्जर से फुल चार्ज करने में लगभग 9.5 घंटे लगते हैं. 60kW DC फास्ट चार्जर से इसे 20% से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगता है.
9 महीने में बिके 30 हजार मॉडलMG कंपनी पहले मालिक को बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी देती है, जिसमें किलोमीटर की कोई सीमा नहीं है. विंडसर ईवी इस समय भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है. सितंबर 2024 में लॉन्च होने के बाद सिर्फ 9 महीनों में JSW MG Motor India ने इसकी 30,000 यूनिट्स बेच दी हैं. अब जो नए Pro वेरिएंट जोड़े गए हैं, वे इसकी मांग को और बढ़ा रहे हैं.
You may also like
Nag Panchami 2025: नाग पचंमी पर इस तरह से करें आप भी पूजा, जाने सामग्री और विधि
दिल्ली की गलियों से वैश्विक मंच तक का सफर...महिला सशक्तिकरण की मिसाल है ये महिला, स्टार्टअप की दुनिया में रच रही इतिहास
च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है
Rajasthan JET Result 2025: आज जारी होगा राजस्थान जेईटी परिणाम, इस तरह देख सकते हैं परिणाम
Blocked heart arteries: शरीर में ये 5 बदलाव बताते हैं कि हार्ट आर्टरीज हो चुकी है ब्लॉक! ना करें नजरअंदाज