Next Story
Newszop

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने रूहानी स्थापना महीने की खुशी में पुलिस लाइन में चलाया सफाई अभियान

Send Push


Himachali Khabar

 शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों का डेरा सच्चा सौदा सिरसा के रूहानी स्थापना महीने की खुशी में सिरसा बरनाला रोड स्थित पुलिस लाइन में चलाया जा रहा सफाई अभियान दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

सफाई अभियान के दूसरे दिन भी इस सेवा कार्य में सिरसा सहित आस पास के ब्लॉकों से काफी संख्या में सेवादारों ने भाग लिया। सफाई अभियान के दूसरे दिन की शुरुआत सेवादारों व उपस्थित 85 मैंबरों की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही व पवित्र नारा बोलकर तथा अरदास लगाकर किया। 

इसके पश्चात सेवादार हाथों में कस्सी, तसले व दरांती लेकर 66 एकड़ में फैली पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों, रिहायशी कॉलोनियों की सफाई में जुटी गई। सेवादारों की अलग अलग 5 टीमें बनाकर पुलिस लाइन, महिला थाना, सिविल लाइन थाना सहित अन्य जगह सफाई अभियान चलाया गया। वहीं पुलिस लाइन के विभिन्न पार्कों में बिखरे सूखे पत्तों व गंदगी को झाड़ू से एक स्थान पर एकत्रित किया तथा बाद में सेवादारों ने एकत्रित किए गए कूड़े-करकट के ढेरों को पलियों की सहायता से कैंटर में डालकर कूड़ेदान में पहुंचाया। सेवादारों के सेवा कार्य की पुलिस अधिकारी प्रशंसा कर रहे है। 85 मैंबर सहदेव इन्सां, 85 मैंबर इंद्र इन्सां व सिरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां व कल्याण नगर से हैप्पी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए सफाई अभियान सहित 167 मानवता भलाई के कार्य करती है। 

इसी के तहत पुलिस प्रशासन के आह्वान पर पुलिस लाइन व अन्य पुलिस स्टेशनों में सफाई अभियान चलाया हुआ है। शनिवार को सेवादारों की ओर से जेसीबी और ट्रैक्टर रोटावेटर की मदद से विभिन्न खाली स्थानों पर उगी घास को भी हटाया गया। इसके अलावा मुख्य सड़क के किनारों को भी संवारा गया। सेवादारों ने पुलिस लाइन में बने सभी पार्कों की सफाई करके सूरत बदल दी। वहीं सफाई अभियान के दौरान खास बात यह रही कि सेवादार साफ-सफाई के औजार, लंगर-भोजन,चाय-पानी भी अपने साथ लेकर पहुंचे। यह सब देखकर पुलिस कर्मियों व उनके परिवारों ने डेरा अनुयायियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें सैल्यूट किया।  

Loving Newspoint? Download the app now