आज हम आपको दाग धब्बे दूर करने के उपाय बताएंगे। यदि चेहरे पर दाग धब्बे हो तो सुन्दर चेहरा भी ख़राब दिखने लगता है। वैसे बाजार में कई प्रकार के क्रीम दाग धब्बे के लिए मौजूद होते है जिनमे ज्यादातर केमिकल युक्त ही होते है।
तो आज हम आपको इसके लिए घर पर तैयार होने वाला उपाय बताएंगे जो पूरी तरह से नेचुरल और सफल उपाय है।
चमकदार त्वचा पाना हर लड़की की प्राथमिकता होती है। हालांकि बाजार में कई कॉस्मेटिक उत्पाद हैं जो आपकी त्वचा को बेदाग और उज्ज्वल करने की गारंटी देते हैं।
प्राकृतिक तरीके से निर्दोष, उज्ज्वल और स्वस्थ त्वचा पाने के लिए कई लोग नींबू का इस्तेमाल करते है, नींबू यह न केवल त्वचा को उज्ज्वल करने में मदद करता है, बल्कि अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का भी इलाज करता है।
आवश्यक सामग्री1 चम्मच चावल का आटा
1 चम्मच निम्बू का रस
बनाने की विधिचावल का आटा और निम्बू हमारे चेहरे और शरीर की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह उपाय दाग धब्बे दूर करने के साथ साथ चेहरे पर प्रकृति निखार भी लाता है।
इस उपाय को तैयार करने के लिए किसी बर्तन में 1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच निम्बू का रस ले और दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट बना ले। बस लो हो गया आपका पेस्ट तैयार इस्तमाल करने के लिए।
इस्तमाल करने की विधिइस पेस्ट को अपने पुरे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दे।
उसके बाद इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर ले। अच्छे परिणाम के लिए इसे हफ्ते में 4 से 5 बार इस्तेमाल करे।
इसके फायदेदाग-धब्बे को दूर करे त्वचा निखारे और त्वचा को गोरा बनाने में मदद करे। चेहरे की रंगत को फिर से लौटाए और जवानी का एहसास करवाए।
यदी आप चाहते है कि पूरा शरीर खूबसूरत और चमक जाए तो आप इसे अपने हाथ-पैर या शरीर के अन्य भाग पर भी लगा सकते है।
अनार, निम्बू और शहदअनार एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है इसके साथ ही ये हमारी सेहत और ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है, पर क्या आपको पता है की जिन अनार के छिलको को आप बेकार समझ कर फेंक देते है वो भी आपकी ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है. अनार के छिलको का फैसपैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते है।
आइए जानते है कैसे अनार के छिलके का फेसपैक कैसे बना सकते है और इससे कैसे अपने चेहरे को निखार सकते है। अनार के छिलको के इस्तेमाल से झुर्रियों की समस्या से भी छुटक्कारा पाया जा सकता है, ये आपकी स्किन टोन के pH लेवल का संतुलन बनाये रखने में आपकी मदद करते है और इनको चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर होती है।
आवश्यक सामग्रीअनार के छिलके
निम्बू रस
शहद
बनाने और प्रयोग की विधिअगर आपके चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए अनार के छिलको को धूप में रखकर सुखा लें. सूख जाने पर इन्हे मिक्सी में डालकर पीस ले, अब इस पाउडर में नींबू रस और शहद मिलाएं. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. और जब ये सूख जाये तो इसे बाद गुनगुने पानी से धो दें।
इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे से पिम्पल्स की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। इससे चेहरा गोरा होगा और झुर्रियो धीरे धीरे समाप्त हो जाती है।
You may also like
अर्दोआन और पीएम मोदी में क्यों देखी जाती है समानता, कहाँ जाएगा तुर्की-भारत का तनाव?
एनसीआर में मौसम का बदला मिजाज, धूप-बारिश और आंधी से लोग परेशान
एचपीसीएल ने 28 स्टार्टअप्स में किया 27 करोड़ रुपए का निवेश: केंद्रीय मंत्री
Video viral: बीच सड़क कार की छत पर ही कपल करने लगा वो वाला गंदा काम, जिसने भी देखा करनी पड़ी आंखे.... अब वीडियो हो गया...
वीना मलिक के विवादास्पद ट्वीट पर बॉलीवुड सितारों की तीखी प्रतिक्रिया!