Piles Home Remedy: ऐसी कई बीमारियां हैं, जो एक बार किसी को हो जाएं तो उन लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है. पाइल्स भी ऐसी ही एक बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. वहीं जिन लोगों को ये समस्या है, वो किसी भी तरह इससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगे रहते हैं.
इसके लिए कई लोग महंगी सर्जरी और दवाएं भी लेते हैं. आज हम आपको ऐसा घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आपकी इस समस्या का समाधान होना पक्का है. ये उपाय पतंजलि आयुर्वेद के मुखिया आचार्य बालकृष्ण ने बताया है.
क्या होता है पाइल्स?
पाइल्स को आप बवासीर के नाम से भी जानते हैं, ये एक ऐसी बीमारी है जिसका जिक्र करने से भी लोग डरते हैं और अपने परिवार तक को इसके बारे में नहीं बताते हैं. इस बीमारी में मलद्वार में काफी ज्यादा सूजन आ जाती है और खून निकलता है. कुछ लोगों को इससे काफी ज्यादा तकलीफ होती है और वो ठीक से बैठ भी नहीं पाते हैं. आमतौर पर ज्यादा चटपटा खाने से ये बीमारी जल्दी होती है.
क्या है इसका घरेलू उपाय?
अब आपको आचार्य बालकृष्ण के उस घरेलू उपाय के बारे में बताते हैं, जिससे आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद से जुड़े कई ऐसे तरीके बताए हैं, जिनसे इस समस्या से निपटा जा सकता है. सबसे आसान तरीका गेंदे के पत्तियों का इस्तेमाल करना है.
- सबसे पहले पांच से सात ग्राम गेंदे की पत्तियों को लेना है और उन्हें पीसकर एक मिश्रण तैयार करना है.
- इस मिश्रण में दो से तीन काली मिर्च पीसकर डाल दें और इसके बाद इसे एक पेस्ट की तरह बना लें.
- इसे रोजाना सुबह दो चम्मच पीने से आपकी पाइल्स की समस्या दूर हो सकती है और दर्द में राहत मिल सकती है.
ये चीजें भी आएंगीं काम
पाइल्स के इलाज के लिए एलोवेरा जूस को भी काफी अच्छा माना जाता है. खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से पाइल्स के दर्द में राहत मिलती है और सूजन में भी आराम मिलता है. इसके अलावा आप कच्चे दूध में नींबू निचोड़कर भी पी सकते हैं. अगर ज्यादा परेशानी हो रही है तो आप एक बार डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं.
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का देसी नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
ट्रंप के दावे पर जयशंकर का जवाब- 50 साल से नहीं मानते किसी तीसरे की मध्यस्थता; भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बोले-बातचीत जारी
नवविवाहिता का फांसी के फंदे से झूलता मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
हिसार : सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव और संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जाएगा : बृजलाल