फूल तो सभी को पसंद होते हैं। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसे फूल ना पसंद हो। बस सबकी च्वॉयस अलग अलग होती हैं। किसी को गुलाब पसंद हैं, तो किसी को लिली, कोई जास्मिन पसंद करता है तो कोई लैवेंडर।
काफी सारे लोगों को तो अपने घर में फूलों का बगीचा लगाना अच्छा लगता है। फूल केवल भगवान की पूजा में ही नहीं बल्कि और भी कई काम आते हैं, जैसे शादी ब्याह में सजावट करने में, वरमाला बनाने में और तोहफे के लिये। किसी भी पार्टी फंक्शन में डेकोरेशन के लिये फूल काफी काम में आते हैं।
फूलों के पौधे लगाने से न केवल हमारे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं, बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। बस हमें इतना ध्यान रखना होगा कि कौन से फूल या उनके पौधे लगाना हमारे घर के लिए शुभ है।
1. तुलसी का पौधाकहते हैं हर घर के आंगन में तुलसी का बिड़ला होना ही चाहिए। तुलसी को लक्ष्मी माता का स्वरूप माना जाता है। इसकी पूजा की जाती है। इसे रोज सुबह पानी सींचने से घर में सुख समृद्धि आती है और माता लक्ष्मी अपनी कृपा बनाये रखती हैं। इतना ही नहीं बल्कि ये पौधा दवाई का भी काम करता है। सर्दी खांसी में इसके पत्तों का रस बहुत उपयोगी साबित होता हैं। ये छोटे बच्चों को भी दिया जा सकता हैं। तुलसी के घर के आंगन में होने से नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती।
2. हिबिकस या गुड़हल के फूल का पौधाये लाल फूल पूजा के काम में तो आते ही हैं, साथ ही इसके कुछ और फायदे भी हैं। इसके कुछ फूल और पत्ते पीस कर उसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद हो जाता हैं। इन फूलों से बजरंगबली की पूजा करने से काफी आशीर्वाद मिलता है। इस पौधे से पॉजीटिव एनर्जी भी घर में बनी रहती है।
3. मनी प्लांटइसके नाम में ही इसका गुण छिपा है। मनी प्लांट लगाने से घर में पैसों की दिक्कत नहीं आती। कहते हैं कि यह धन को अपनी ओर आकर्षित करता है।
You may also like
अपराधियों का महिमामंडन एक चिंताजनक प्रवृत्ति
मंडल में अक्टूबर माह तक डीजल की कम खपत से 5.36 करोड़ की बचत
चक्रवर्ती के पंजे पर भारी पड़े स्टब्स के नाबाद 49, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका तीन विकेट से जीता (लीड-1)
हेमंत सोरेन को कमजोर करने वाले आदिवासियों की आवाज दबाना चाहते हैं : पप्पू यादव
बुलडोज़र से मकान ढहाने का मामला: यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट की 'फटकार', याचिकाकर्ता ने कैसे जीती ये लड़ाई?