कर्नाटक के मैसूर से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. महिला ने पति को जहर दे दे दिया. पुलिस ने पति की हत्या करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का ये मामला जिले के हुनसूर तालुका के चिक्काहेज्जुर का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान वेंकटस्वामी (45) के रूप में हुई है. आरोपी महिला का नाम सल्लापुरी है.
हुनसूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पत्नी ने थाने में शिकायत की थी कि वो और उसका पति धान के खेत में काम कर रहे थे. फिर अचानक पति लापता हो गया. पिछले सोमवार को गांव में एक बाघ देखा गया था. आरोपी महिला ने पुलिस के सामने नाटक किया कि बाघ उसे मारकर घसीट ले गया. इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस मामले की गहन जांच की.
पूछताछ के दौरान पत्नी ने उगली सच्चाईहालांकि जांच में किसी जानवर का कोई निशान नहीं मिला.इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो उसने आरोपी महिला के घर की तलाशी ली. उसी दौरान पुलिस को वेंकटस्वामी का शव घर के पीछे खाई में मिला. इसके बाद महिला से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान वेंकटस्वामी की पत्नी सल्लापुरी ने असली सच्चाई उगल दी. आरोपी सल्लापुरी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.
हत्या के बाद बाघ के हमले की कहानी इसलिए सुनाईपूछताछ में आरोपी सल्लापुरी ने बताया कि उसके पति वेंकटस्वामी की मौत बाघ के हमले से नहीं हुई, बल्कि उसने ही अपने पति को जहर देकर मार दिया. आरोपी महिला ने पुलिस को पति की हत्या की जो वजह बताई वो तो बेहद चौंकाने वाली थी. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की हत्या करके बाघ के हमले वाली कहानी सिर्फ इसलिए सुनाई, ताकी उसको लाखों रुपये का मुआवजा मिल जाए.
You may also like
Video: 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय', ऊपर से गुजर गया ट्रक, फिर भी जिंदा बच गया शख्स, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Bihar Election 2025: क्या चिराग पासवान फिर एनडीए को नुकसान पहुंचाने उतरेंगे? उनके हालिया बयान से मिले संकेत
अजय देवगन की 'दृश्यम 3': नई शर्तें और रिलीज की तारीख का खुलासा
अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया फाइनल, यशस्वी (कप्तान), अभिषेक (उपकप्तान), हर्षित, प्रसिद्ध और..…
Lord Vishnu : पूरे साल पूजा नहीं की? कोई बात नहीं, कार्तिक के महीने में बस यह एक काम आपकी किस्मत बदल देगा