Next Story
Newszop

लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर जमकर खर्च कर रहे भारतीय, कंपनी ने बेच डालीं 5 हजार गाड़ियां

Send Push
image

(बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया) देश की पहली लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बन गई है जिसने 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है, जो भारत के प्रीमियम ईवी बाजार में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इसका जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने जम्मू से मदुरै तक फैले 4,000 किलोमीटर लंबे हाई-पावर चार्जिंग कॉरिडोर का उद्घाटन किया है, जिसमें प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों और दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोयंबटूर और मदुरै जैसे प्रमुख शहरों में हर 300 किलोमीटर पर चार्ज लगाए गए हैं.

कंपनी ने पार किया माइलस्टोन

इसपर कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ, विक्रम पावाह ने कहा, “BMW ग्रुप इंडिया 5,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की डिलीवरी का माइल्स्ट्रोन पार करने वाली पहली लग्जरी कार निर्माता कंपनी बनकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. स्टैटिक और ज़िऑन के साथ साझेदारी में चार्जिंग स्टेशन 120 किलोवाट से 720 किलोवाट क्षमता तक के हैं और ग्राहकों की सुविधा के लिए इन्हें कैफ़े, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों के पास सोच-समझकर स्थापित किया गया है. इस कॉरिडोर तक पहुंच भारत के सभी इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए खुली है, न कि केवल बीएमडब्ल्यू ग्राहकों के लिए.

साल-दर-साल 234% की बढ़ोतरी

अकेले 2025 की पहली छमाही में, BMW और MINI ने 1,322 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जो साल-दर-साल 234% की बढ़ोतरी को दिखाता है. BMW ग्रुप इंडिया की कुल बिक्री में अब इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 18% है, जिसमें BMW iX1 लॉन्ग व्हीलबेस सबसे आगे है, और उसके बाद फ्लैगशिप BMW i7 का स्थान है.

6 हजार से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स

ब्रांड अब ग्राहकों को देशभर में 6 हजार से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स देता है. आप इसे myBMW ऐप के जरिए आराम से ढूंढ सकते हैं और इसे एक्टिव कर सकते हैं. इससे यूजर चार्चर की लाइव स्थिति भी देख सकते हैं. इतना ही नहीं स्टेशनों को कैपेसिटी के मुताबिक, फिल्टर कर सकते हैं. वहीं BMW ने इंडस्ट्री में पहली बार चार्जिंग कॉन्सीएर्ज सर्विस भी शुरू की है.

Loving Newspoint? Download the app now