Next Story
Newszop

मेरठ: दारोगा की ड्रेस पहनकर गर्लफ्रेंड के घर जाता था, करता था ऐसी हरकत… एक शक से खुली पोल

Send Push

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक को फर्जी दारोगा बनना महंगा पड़ गया. गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और लोगों पर रौब झाड़ने के चक्कर में वह नप गया. लोगों को उस पर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब युवक को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए. इस फर्जी दारोगा को अब कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

मामला मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र का है. यहां शुभम राणा नाम का युवक उत्तर प्रदेश पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर खुद को ग्रेटर नोएडा के दादरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर (दारोगा) बताकर गर्लफ्रेंड के घर पहुंचा था. वह अक्सर गर्लफ्रेंड से मिलने इसी तरह आता था. मगर इस बार उसकी किस्मत अच्छी नहीं थी. स्थानीय लोगों को उस पर कुछ दिन से शक था. लोगों ने फिर इस फर्जी दारोगा से कुछ सवाल किए, जिनका वो सही से जवाब न दे सका. बस फिर क्या था, पुलिस आई और उससे सख्ती से पूछताछ की. तब उसकी सारी पोल खुल गई.

वन विभाग में किया था युवक ने काम

पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम राणा दारोगा नहीं है. बल्कि, वो वन विभाग में दो साल पहले कैंप रैली के दौरान कुछ महीनों तक काम कर चुका है. इसी दौरान उसने सरकारी तंत्र के बारे में जाना और वहीं से फर्जी दारोगा बनने का आइडिया आया. आरोपी ने कबूल किया कि उसने मुजफ्फरनगर के एक टेलर से दारोगा की वर्दी सिलवाई थी. फिर खुद को पुलिस अफसर बताने लगा. उसका मकसद सिर्फ इतना था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के घर आसानी से आ-जा सके. साथ ही लोगों पर भी रौब झाड़ सके. पुलिस के अनुसार, शुभम पहले भी कई लोगों से पुलिस अधिकारी बनकर वसूली कर चुका है.

लोगों को हुआ फर्जी दारोगा पर शक

मेरठ के एसएसपी ने बताया- इंचौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के घर सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर पहुंचा था. स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने थाने में इसकी सूचना दी. थाना पुलिस को भी गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाने में अपनी तैनाती बताकर गुमराह किया, लेकिन जांच में वो फर्जी निकला. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और सारा सच उगल दिया. उसने पुलिस को बताया कि दारोगा की वर्दी पहन कर वो लोगों से ठगी भी कर चुका है. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Loving Newspoint? Download the app now