Next Story
Newszop

बच्चे को ताना मारते रहने पर क्या होता है? पैरेंटिंग कोच ने बताया पैरेंट्स की इस आदत प्रभाव`

Send Push

Parenting Tips: बच्चे अक्सर ही बेहद मस्तीखोर होते हैं और कुछ ना कुछ गलतियां भी करते रहते हैं. लेकिन, कई बार बच्चों की हरकतों से या फिर आदतों से माता-पिता परेशान हो जाते हैं और बच्चों को समझाने के बजाय उन्हें ताना मारने लगते हैं.

ताना किसी भी बात को लेकर हो सकता है. बच्चे के ज्यादा हंसने पर, किसी के सामने झेंप जाने पर, पढ़ाई में ज्यादा अच्छा ना कर पाने की वजह से या फिर बच्चा क्या पहन रहा है और क्या नहीं इसपर भी उसे ताना पड़ सकता है. ऐसे में पैरेंट्स का बच्चे को ताना (Taunt) मारना एक बार शुरू होता है तो बस तानों का सिलसिला ही चल पड़ता है. लेकिन, बच्चे पर इन तानों का क्या असर पड़ता है? पैरेंटिंग एक्सपर्ट विभा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि बच्चे को ताना मारते रहने पर क्या होता है. आप भी जानिए ताना मारने (Tana Marna) की आदत के प्रभाव.

बच्चों को ताना मारते रहने पर क्या होता है | What Happens If You Keep Taunting Children

पैरेंटिंग एक्सपर्ट का कहना है कि जिन बच्चों को बार-बार ताना मारा जाता है वे कोशिश करना छोड़ देते हैं. हो सकता है कि आप बच्चे को इसलिए ताना मारते हैं कि वे अच्छे नंबर नहीं लाते हैं, हो सकता है बच्चा अच्छा परफॉर्म करने की अपनी लगन ही छोड़ दे. यह भी हो सकता है कि बच्चे को अगर उसके ड्रेसिंग सेंस पर ताना मारा जाए या फिर किसी काम को ना करने पर उसपर ताना कसा जाए तो वह खुद को बेहतर करने की कोशिश ही ना करे.

पैरेंटिंग कोच ने इन बातों के लिए भी चेताया

  • माता-पिता के बच्चे के प्रति व्यवहार (Behaviour) से बच्चे की परवरिश पर असर पड़ता है. ऐसे में पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने बताया है कि बच्चे को जो कुछ कहा या सुनाया जाता है उसका बच्चे पर क्या असर होता है. जैसे, अगर बच्चे को बचपन में बहुत मारा जाता है तो बड़े होकर बच्चा या तो बहुत गुस्सैल हो जाता है या फिर ये बच्चे बड़े होकर चुप रहने लगते हैं.
  • जिन बच्चों का बहुत मजाक बनाया जाता है वे बच्चे बड़े होते हैं तो उनका आत्मविश्वास खत्म हो जाता है.
  • पैरेंटिंग कोच (Parenting Coach) बताती हैं कि जिन बच्चों पर बचपन में भरोसा नहीं किया जाता है वे बड़े होकर बहुत ज्यादा झूठ बोलने लगते हैं.
  • जिन बच्चों की बचपन में तारीफ नहीं की जाती है वे बड़े होकर खुद से प्यार करना छोड़ देते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now