नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर गलत दावे कर लोगों को ‘उल्लू’ बनाए जाने का मामला कोई नया नहीं है।
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट के जरिये लोगों को भ्रम में डाला गया हो। ताजा मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है जहां एक महिला को लोगों ने देवी मानकर पूजना शुरू कर दिया। महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यह दावा किया गया था वह पानी के ऊपर चल रही है। इसी के बाद लोगों ने उन्हें देवी मानकर उनकी पूजा करना शुरू कर दिया।
बुजुर्ग महिला का वीडियो हुआ था वायरल
मध्य प्रदेश के जबलपुर में नर्मदा नदी में पानी में चल रही एक महिला का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि बुजुर्ग महिला चमत्कार की वजह से पानी के ऊपर चल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोग महिला को देखने पहुंच गये। कुछ लोगों ने पूजा-पाठ करना भी शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग महिला से मिलने पहुँचने लगे। हालांकि मामला अधिक बढ़ता देख महिला ने खुद ‘पानी पर चलने’ की सच्चाई बता दी।
महिला ने खुद बताई सच्चाई
परिक्रमा करने निकली महिला ने बताया कि नदी के जिस हिस्से में वह चल रही थी, वहां पानी कम था। वो कोई देवी नहीं है, इसमें कोई चमत्कार और सिद्धि नहीं है। महिला ने बताया कि मैं अपनी श्रद्धा से परिक्रमा करने निकली थी। उन्होंने बताया कि अगर किसी को चोट, मोच लगी रहती है तो मैं उन्हें देसी दवाई बता देती हूं। मैं तो अपने हाथ से किसी को कुछ नहीं देती। महिला ने बताया कि जहां जाने का रास्ता नहीं मिलता था, वहां मैं नदी के पानी में उतर जाती थी, सीने तक के पानी में मैं चलती थी। मुझे थोड़ा बहुत तैरना आता है। अब लोग ‘चमत्कार, सिद्धि, नर्मदा मैया’ जैसी बातें कह वीडियो शेयर करने लगे और महिला से मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
You may also like
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक सेˈ गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
Smoking से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक,ˈ आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
UP Heavy Rain : भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, कोहराम
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचेˈ उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन
यूपीए सरकार में संविधान संशोधन जनता के हित में होते थे : शिल्पी नेहा तिर्की