Amazon Layoffs 2025: ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन एक बार फिर छंटनी की राह पर है, इस बार HR डिपार्टमेंट के 15% कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है. सबसे ज्यादा असर ‘People eXperience and Technology’ टीम पर पड़ेगा. कंपनी अपने ढांचे को अधिक कुशल और ऑटोमेटेड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है, जिसका सीधा असर कर्मचारियों पर पड़ रहा है. इस साल पहले ही कई चरणों में छंटनी हो चुकी है और यह सिलसिला अब भी जारी है. Amazon के इस फैसले के पीछे की असली वजह AI में तेजी से हो रहा निवेश है.
HR डिपार्टमेंट पर सबसे बड़ा असरFortune की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन अपने HR विभाग से 15% तक कर्मचारियों की कटौती करने जा रहा है. इनमें ‘People eXperience and Technology’ टीम सबसे अधिक प्रभावित होगी. हालांकि, अब तक कुल कितने लोगों की नौकरी जाएगी, इसका आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि इस साल कंपनी ने लगातार छोटे-छोटे समूहों में कर्मचारियों को हटाया है.
छंटनी के पीछे AI और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर में भारी निवेशअमेजन इस साल AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करने जा रहा है. कंपनी का फोकस अब ऐसे डेटा सेंटर्स बनाने पर है जो एंटरप्राइज क्लाइंट्स और इंटरनल AI सिस्टम्स को सपोर्ट कर सकें. CEO एंडी जैसी ने साफ कर दिया है कि AI आने वाले युग की पहचान होगा और जो कर्मचारी इस बदलाव को नहीं अपनाएंगे, वे खुद को कंपनी में स्थायी नहीं पाएंगे.
CEO एंडी जैसी का संकेत: जो AI नहीं अपनाएंगे, उन्हें…अमेजन के CEO एंडी जैसी ने कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि उन्हें AI के साथ खुद को अपडेट करना होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग AI को अपनाकर कंपनी के अंदर इसकी क्षमताओं को बेहतर बनाएंगे, वही भविष्य में Amazon में अहम भूमिका निभा सकेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि AI के जरिए मिलने वाली “efficiency gains” के चलते कॉर्पोरेट वर्कफोर्स को कम किया जाएगा.
You may also like
पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान 48 घंटे के युद्धविराम पर हुए सहमत
मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ा अभियान, 10 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया प्रयोगशाला
सुप्रीम कोर्ट में फांसी की जगह 'जहरीला इंजेक्शन' पर सुनवाई, केंद्र की अनिच्छा पर जताई नाराजगी
'नंगी फोटो वायरल कर दूंगा, जिंदा जला दूंगा!' मुंबई वाली लड़की का अमेरिका में सिहरन भरा यौन शोषण
बिहार विधानसभा चुनाव: राघोपुर सीट पर फिर तेजस्वी की अग्निपरीक्षा, लालू परिवार की विरासत दांव पर