सिर्फ 5 दिनों में 5 किलो तक वजन कम कर सकता है यह जादुई ड्रिंक :
- कई सालों से लोग कुछ ऐसी जड़ी बुटीओं (Herbs) की तलाश में है जिनसे आसानी से और जल्दी वजन कम (Weight Loss) किया जा सके और शयद इसी वजेह से हम आपके लिए आज एक ऐसी जड़ी बूटी लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपका वजन कम हो जाएगा साथ ही साथ शरीर को टोक्सिन रहत कर देगी यह जडीबुटी (Detox)।
- आज जिस जडी-बुटी (Herb) की बात हम कर रहें है वह आसानी से प्राप्त हो जाएगी, आपकी सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है।
- एक औरत जिसका वजन 72 किलो था वह उसने इस जड़ी बूटी से बनी चाये का सेवन किया और सिर्फ 5 दिनों में उसका वजन कम हो कर 67 किलो रह गया।
आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप भी कम कर सकते हो 5 किलो तक वजन सिर्फ 5 दिनों में :
आवश्यक सामग्री :
ड्रिंक बनाने की विधि :
- पानी को उबालने के लिए रख दे। फिर इसमें धनिये की पत्तियां और जीरा डाल दे और 15- 20 मिनटों के लिए छोड़ दे। बाद में इसे छान ले फिर इसमे 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार सैंधा नमक मिलाये।
- इस जादुई ड्रिंक को रोजाना सेवन से अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। आपको सिर्फ 5 दिन में महसूस होने लगेगा की वजन कम होने लगा है।
You may also like
नेपाल का 'जेन ज़ी' आंदोलन हिंसक हुआ, प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोगों की मौत
Ashwini Vaishnaw's On Tik Tok Ban : टिक टॉक पर बैन को क्या हटाने जा रही है सरकार? केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दिया जवाब
अपनी जन्म तारीख` से जानें आपके इष्ट देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
सत शर्मा ने बंगाली निवासियों से मुलाकात की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक प्रगति पर ज़ोर दिया
पवन शर्मा ने डोडा विधायक को फटकार लगाई, अपमानजनक टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने की मांग की