पन्ना : देश भर में प्रेम प्रसंग में आए दिन हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। इन मामलों में कहीं पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार देती है तो कहीं पति पत्नी की हत्या कर देता है। अब मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बेटी ने अपने प्रेमी से पिता की हत्या करा दी। इसके लिए दोनों ने पहले योजना बनाई, बेटी ने पिता को नींद की गोलियां दी, उसके सोने के बाद प्रेमी को बुलाया और घर से चली गई। इसके बाद प्रेमी ने कुल्हाड़ी से प्रेमिका के पिता गर्दन काट दी। आइए, जानते हैं इस रुह कंपा देने वाली वारदात की कहानी, जिसने रिश्तों का खून कर दिया गया।
प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पिता की बेटी ने प्रेमी से कराई हत्या।
दरअसल, पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में आठ अप्रैल की रात ग्राम रमजुपुर में रामकेश यादव की हत्या कर दी गई। सुबह रामकेश का शव खून से लतपथ हालत में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि धारदार हथियार से सोते समय रामकेश की गर्दन पर वार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। वारदात की सूचना पर एसपी सांई कृष्ण एस. थोटा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम में रामकेश की हत्या की जांच शुरू की। इस दौरान मृतक रामकेश की बेटी का प्रेम प्रसंग ग्राम पंचमपुर राजू डुमार पिता आनंदी डुमार (35) से होने की बात सामने आई। पुलिस को मामले में राजू की भूमिका संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। प्रेम प्रसंग के कारण ही रामबाई और राजू ने रामकेश की हत्या की थी। राजू ने बताया कि रामकेश दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था, इसी कारण उन्होंने उसकी हत्या कर दी। रामबाई ने पिता रामकेश को नींद की गोलियां दे दीं, जिसके बाद राजू ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर रामकेश को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
आरोपी की जुबानी हत्या की कहानी…
आरोपी राजू डुमार ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं और रामकेश यादव पंचमपुर भाट के पहाड़ पर साथ में बकरियां चराने जाते थे। वहां रामकेश की बेटी रामबाई अपने पिता को खाना देने आती थी। इस दौरान राजू उसकी रामबाई से दोस्ती हो गई, जो बाद में प्यार में बदल गई। करीब तीन साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन इस बात की भनक रामबाई के पिता रामकेश को लग गई। उसने रामबाई को इसे लेकर फटकार लगाई। जिसकी जानकारी रामबाई ने उसे कॉल पर दी। घटना के तीन-चार दिन पहले रामबाई ने कॉल कर मुझे बताया कि पापा ने मुझे तुमसे दूर रहने के लिए कहा है। उनका (रामकेश) कहना है कि अब अगर, एक-दूसरे से मिले तो मैं दोनों को जान से मार दूंगा। रामबाई से मैनें पूछा कि क्या करना है तो उसने कहा कि पिताजी अब हमें मिलने नहीं देंगे, अगर हमने उन्हें नहीं मारा तो वे हम दोनों को मार डालेंगे। इसके बाद और हमने उनकी हत्या की साजिश रची।
सो रहे पिता को दी मौत
आरोपी राजू डुमार ने पुलिस से कहा कि रामबाई ने कॉल पर मुझे बताया कि उसके पास नींद की गोली रखी हैं। जिन्हें मैं पापा को खिला दूंगी, फिर तुम रात में आना और उन्हें सोते समय मारकर चले जाना। आठ अप्रैल की रात 10 बजे रामबाई ने मुझे कॉल कर कहा कि घर आ जाओ, मैनें पापा को नींद की गोली खिला दी हैं, वे गहरी नींद में सो गए हैं। मैं रामबाई के घर पहुंचा तो उसने कहा कि मैं महुआ बीनने के लिए जा रही हूं। मेरे जाने के बाद तुम पापा को मार देना। इसके बाद मैनें (राजू) सो रहे रामकेश की गर्दन पर कुल्हाडी से एक बाद एक कई वार किए, जिससे उेसकी गर्दन कट गई, उसके मरने के बाद मैं मौके से फरार हो गया। आरोपी राजू के जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने रामबाई यादव पिता रामकेश यादव (30) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
You may also like
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ㆁ
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार सुबह उठते ही करें ये काम.. फिर सफलता चूमेगी आपके कदम ㆁ
IPL में एक दूसरे से भिड़ गए कंगारू खिलाड़ी, मैक्सवेल-हेड के बीच हुआ बवाल, स्टोयनिस भी कूदे
शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, दूल्हा और ससुराल वाले सदमे में ㆁ
उसने स्वीकार किया कि वह हर हफ्ते लगभग दो i-pills लेती थी। यह सुनकर मैं हैरान रह गई। जब मैंने उसके बॉयफ्रेंड को बुलाने को कहा ㆁ