आचार्य चाणक्य जी को कौन नहीं जानता और उनकी नीतियों के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे आचार्य चाणक्य जी एक महान सिद्ध पुरुष थे चाणक्य जी ने व्यक्ति के जीवन के लिए कुछ नीतियां ऐसी बनाई थी जिनके आधार पर व्यक्ति जीवन जिएगा तो वह हर कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है आज हम आपको आचार्य चाणक्य जी के मनुष्य को दिए गए 4 बातों की सलाह को बताने जा रहे हैं जिनको कभी भी दूसरे व्यक्तियों को नहीं बताना चाहिए आइए जानते हैं।
आइये जानते है आचार्य चाणक्य जी के द्वारा बताई गई चार बातों के बारे में:-मनुष्य की व्यक्तिगत समस्या:- आचार्य चाणक्य जी ने व्यक्ति को यह सलाह दी है कि व्यक्तियों को कभी भी अपनी निजी समस्या को किसी अन्य के समक्ष नहीं बताना चाहिए चाहे वह उसके सगे संबंधी क्यों ना हो यदि ऐसा किया जाता है तो वह लोग आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं और खुशियां मनाते हैं।
अपने अपमान के बारे में:- आचार्य चाणक्य जी ने यह भी कहा है कि यदि कभी भी आपका किसी के द्वारा अपमान किया जाता है तो इस अपमान के बारे में किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए अगर इस अपमान के बारे में किसी को बताया जाता है तो इससे व्यक्ति का अपमान और बढ़ता है और उसका मजाक उड़ाया जाता है।
पत्नी के चरित्र का उल्लेख:- व्यक्ति को कभी भी अपनी पत्नी के स्वभाव तथा अपने जीवन संबंधों के बारे में अन्य लोगों को नहीं बताना चाहिए क्योंकि इससे आपका ही नहीं आपकी पत्नी की भी इज्जत जाने का डर रहता है क्योंकि दूसरे व्यक्ति उनका मजाक उड़ाएंगे उनको तो सिर्फ एक मौका मिलना चाहिए।
व्यापार के संबंध में:- व्यक्ति को कभी भी अपने व्यापार के बारे में कभी दूसरों के सामने इन बातों का को नहीं बताना चाहिए कि आपको व्यापार में कितना लाभ मिला या फिर कितनी हानि हुई, क्योंकि अगर इन बातों को बताया जाता है तो लोगों से मदद लेने का समय जब आता है तो उन लोगों की मदद का सहयोग नहीं मिल पाता है आपकी तंगी के बारे में उनको सब पता हो जाता है।
उपरोक्त बताई गई बातों को किसी भी दूसरे लोगों के सामने नहीं बताना चाहिए जो व्यक्ति इन बातों को नहीं बताता है वही बुद्धिमान व्यक्ति होता है।
You may also like
खो दिए दोनों हाथ, नहीं खोया हौंसला, पैरों से अपनी किस्मत लिख रहा ये शख्स, IAS बनने का है सपना ﹘
जयपुर में 17 साल पहले हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में कल आएगा फैसला, जाने 8 मामलों में कोर्ट ने क्यों माफ़ की आरोपियों की फांसी
एशिया का सबसे अमीर गांव है भारत के इस राज्य का गाँव, ग्रामीणों के पास बैंक में जमा है 7000 करोड़ रुपए
शादी के पांच महीने बाद विवाहिता की माैत, जलती चिता से पुलिस ने उठाया शव, जानें पूरा मामला
'हम तो ऐसे ही शराब बेचेंगे', गहने बिक गए 8 की जान चली गई, लेकिन नहीं बंद हुई शराब