Rain Alert: दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि मौसमी तंत्र में बदलाव के कारण दिल्ली में एक दो दिन बारिश होगी. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ आंधी का अनुमान जाहिर किया है. आईएमडी ने दिन में बारिश के साथ आंधी का अनुमान व्यक्त किया है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना जताई है.
तीन दिनों तक रहेगी बादलों की आवाजाही पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में बादल छाने लगे हैं. राजस्थान, पंजाब, झारखंड समेत कई और राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादलों की आवाजाही लगी रह सकती है. गुरुवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है.
न्यूनतम तापमान में आ सकती है कमी दिल्ली में फरवरी महीने की शुरुआत से ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी थी. न्यूनतम तापमान अभी भी दहाई अंक से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक दो दिनों में भी न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. मंगलवार को दिल्ली में इस मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है.
बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं देश की राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बन रही है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादलों का डेरा है. मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिनों तक तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी है.
You may also like
तड़पती रही महिला; प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर ⁃⁃
4500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स
पत्नी की हत्या कर पहुंचा थाने, बोला-बीवी का दूसरे था अफेयर हथौड़े से मार डाला…….
ट्रेन में टीटी ने महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, हद तो तब हुई जब…, ⁃⁃
Savings Account Cash Deposit Rules: How Much Money Can You Keep and Deposit Safely?