Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Confirm: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से स्टार कपल के अलगाव की खबरों के मनोरंजन गलियारा गर्मा रहा था।
उनके करीबी ने इस खबर की पुष्टि की है।
धनाश्री युजवेंद्र का तलाक कंफर्म
ई टाइम्स के लेटेस्ट अपडेट की मानें तो एक सूत्र के अनुसार, युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के अलग होने की अफवाहें सच हैं। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से यह भी कहा गया है, ‘तलाक को रोका नहीं जा सकता है, और इसे आधिकारिक होने में बस कुछ ही समय बाकी है। उनके अलग होने के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह स्पष्ट है कि इस कपल ने अलग-अलग अपनी ज़िंदगी जीने का फैसला किया है।’
अचानक हुई रिलेशन में खटपट
पिछले कुछ समय से युजवेंद्र और धनाश्री के बिगड़ते रिश्तों को लेकर कयासबाजी चालू थी लेकिन हर किसी को सिर्फ इसी का इंतजार था की कपल खुद इसे खारिज करे और खुशहाल लाइफ की पुष्टि करने करे। वहीं कुछ दिनों पहले युजवेंद्र के अकेलेपन वाले पोस्ट ने फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ा दी थीं। साथ ही काफी समय से दोनों एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर अप्डेट्स भी नहीं दे रहे थे।
खुलकर किया सपोर्ट
वास्तव में चौंकाने वाली बात यह है कि, पिछले साल ही दोनों पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। साथ ही युजवेंद्र चहल डांस रियलिटी टीवी शो झलक दिखला जा में भाग लेने के दौरान धनाश्री वर्मा को खुलकर सपोर्ट भी करते दिखाई दिए थे।
तलाक का हिंट
इस बात की हिंट फैन्स को तब लगा जब दोनों ने ही अपनी शादी की सालगिरह पर एक दूसरे को विश नहीं किया। बता दें कि 22 दिसंबर को दोनों की शादी के चार साल हो गए। सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव होने के बाद भी दोनों ने ही वेडिंग एनिवर्सरी को लेकर किसी तरह का कोई पोस्ट नहीं किया। इतना ही नहीं युजवेंद्र अपने इंस्टा हैंडल की स्टोरी पर लगातार क्रिप्टक पोस्ट कर रहे हैं। जिसे देखकर फैन्स को लग रहा है कि दोनों के बीच शायद कुछ ठीक नहीं है।
You may also like
Extreme Heat Warning: Using Draught Animals Between 12 PM to 3 PM Now a Punishable Offense in Rajasthan
GK Quiz: आम के पेड़ के नीचे अंधा, गूंगा, लंगड़ा और बहरा चारों बैठे हैं, आम गिरेगा तो उसे पहले कौन उठाएगा ⁃⁃
जुलूस में धार्मिक भावनाएं भडक़ाने का आरोप : केस दर्ज, आरोपित गिरफ्तार
गुरुग्राम: रोडवेज स्टाफ को खाना गर्म करने के लिए मिले हॉटकेस
गुरुग्राम:शीतला माता मंदिर में 24 घंटे जल सेवा करते हैं समाजसेवी नरेंद्र कटारिया