किसी भी इंसान के लिए उसका घर सपना वाला होता है। इसलिए जब भी इंसान घर बनाता है तब वास्तु शास्त्र का खासा ध्यान रखता है। परंतु सिर्फ वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर बनाने से लक्ष्मी आपके घर नहीं आती। घर में कौन सी चीज कहां रखनी है इस बात का भी खासा ध्यान रखना होता है। अगर आप घर पर चीजों को गलत जगह पर रखेंगे तब भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
घर की सुख शांति के लिए जरूरी है साफ-सफाई :घर की सुख शांति को अगर बनाए रखना है तब कभी भी छत पर कबाड़ ना रखें क्योंकि छत पर रखा कबाड़ घर में नेगेटिविटी लाता है। जैसा कि हम जानते हैं मां लक्ष्मी को गंदगी नहीं पसंद है इसलिए वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को छत और बालकनी में रखने से बचना चाहिए।
1. इस बात का खासा ध्यान रखें कि छत पर फालतू का कबाड़ ना रखें। घर छोटा हो या बड़ा हमेशा उतना ही सामान रखें जिसकी जरूरत हो। ना उपयोग होने वाली चीजों को इकट्ठा ना करें। उससे मां लक्ष्मी दुखी हो जाती है। छत पर रखा हुआ बेकार का सामान घर में नकारात्मकता लाता है और घर की सुख समृद्धि को भी नुकसान पहुंचाता है।
2. घर की छत पर धूल मिट्टी पेड़ के पत्ते इत्यादि इकट्ठा ना होने दें हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर का छत बहुत ही साफ हो।

3. घर की छत पर झाड़ू, जंग लगा हुआ लोहा लकड़ी के टूटे हुए टुकड़े या कोई भी ऐसा सामान जो बेकार हो गया हो, उसे ना रखें यह शुभ माना जाता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
4. छत पर कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बांधना तो अच्छी बात है परंतु रस्सी का बंडल कभी भी अपने घर की छत पर ना रखें।

5. अखबार का ढेर पुरानी किताबें ऐसी
You may also like
घर के सभी दोषो को दूर कर देगा 1 दीपक, लेकिन दीपक के लौ की दिशा यह होगी 〥
इन 4 राशियों के जीवन में मई का महीना लेकर आया खुशियों की बरसात, अचानक मिलने लगेगा पैसा
मां लक्ष्मी को दूर भगाते हैं ये वास्तु दोष. अमीर भी हो जाता है गरीब, जाने इससे बचने के उपाय 〥
सूर्यास्त के बाद भूलकर भी न करें ये 4 काम, घर से चली जाएंगी मां लक्ष्मी
India Conducts First Nationwide Civil Defence Drills Since 1971 Amid Rising Security Concerns