Top News
Next Story
Newszop

जो लोग बार-बार करते हैं ये 6 गलतियां, वो कभी नही बन पाते हैं अमीर, भिखारियों जैसी हो जाती है हालत..

Send Push

आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें करके आप बहुत बड़े मुसीबतों में फंस सकते हैं। इन गलतियों में से अगर आप एक भी गलती करते हैं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें करने से आपको पैसों का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

यह तो आप सभी जानते ही हैं कि नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। अर्थव्यवस्था की गहरी समझ रखने वाले जानकारों की माने तो आपको नए फाइनेंसियल ईयर के शुरू में ही अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग कर लेनी चाहिए। जब आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो आपको कुछ बातों को विशेष रुप से ध्यान में रखना चाहिए। आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें हम अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग करते वक्त ध्यान में नहीं रखते हैं और गलतियां कर बैठते हैं।

1. इमरजेंसी फंड

अगर आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करते वक्त इमरजेंसी फंड नहीं बना रहे हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं। इससे भविष्य में आप को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इमरजेंसी फंड हमें तब काम आता है जब हमें ज्यादा पैसों की जरूरत होती है। जैसे की बीमारी, नौकरी चले जाने जैसे विपदा में। इमरजेंसी फंड ना होने से आपको कर्ज लेने तक की नौबत आ सकती है।

2. मेडिकल इंश्योरेंस

अगर आप अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करते वक्त मेडिकल इंश्योरेंस को इग्नोर कर रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि आजकल इलाज बहुत महंगा हो गया है और बीमारी भी कभी पूछ कर नहीं आती है। इसलिए मेडिकल इंश्योरेंस हो रहा है जरूरी है। ताकि अगर आपके घर का कोई सदस्य अचानक से बीमार पड़ता है तो यह मेडिकल इंश्योरेंस आपको अस्पताल के भारी-भरकम खर्चे से बताती है।

3. टैक्स प्लैनिंग

टैक्स प्लैनिंग वह काम है जो आपको अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करते वक्त सबसे पहले करना चाहिए। अगर आप टैक्स प्लानिंग नहीं करते हैं तो आपको साल के अंत तक भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए यह छोटी सी गलती भूलकर भी ना करें।

4. लोन की किस्त

लोन की किस्त एक ऐसी चीज है जिसे समय पर चुकाना बेहद ही जरूरी है। बहुत से लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग में लोन की किस्त को इग्नोर कर देते हैं। जिसकी वजह से वह लोन की जाल में फंसते चले जाते हैं। साथ ही अपना क्रेडिट स्कोर भी खराब कर लेते हैं। इतना ही नहीं जो लोग ऐसी गलती करते हैं उन्हें आगे लोन लेने में भी बहुत सारे मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए लोन की किस्त को समय पर भरना चाहिए।

5. क्रेडिट रिपोर्ट

क्रेडिट रिपोर्ट एक ऐसी चीज है जिसको आप चाहकर भी इग्नोर नहीं कर सकते। अगर आप इसे इग्नोर करते हैं तो आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। क्रेडिट रिपोर्ट को समय-समय पर जांच से रहना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि किसी लोन की किस्त रह तो नहीं गई है।

6. रिटायरमेंट प्लानिंग

अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग की सोच रहे हैं तो यह जरूर ध्यान में रखिए कि हमारे देश में इंनफ्लेशन है या नहीं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि महंगाई के समय रिटायरमेंट लेना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now