बेंगलुरु। कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बेंगलुरु (Bengaluru) के बाहरी इलाके में फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफ इंडिया (FRRO) के इनपुट के आधार पर 27 साल की एक बांग्लादेशी अप्रवासी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 15 साल से भारत में हिंदू (Hindu) बनकर रह रही थी. बांग्लादेशी महिला (Bangladeshi Woman) की पहचान रोनी बेगम के रूप में हुई है. उसने अपना नाम पायल घोष रख लिया और मंगलुरु के एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव नितिन कुमार से शादी कर ली थी.
12 साल की उम्र में भारत आ गई थी महिला बता दें कि पुलिस ने फरार नितिन की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, तीन महीने के तलाशी अभियान के बाद रोनी बेगम को गिरफ्तार किया गया. रोनी बेगम 12 साल की उम्र में भारत आ गई थी और बाद में उसने मुंबई के एक डांस बार में डांसर के रूप में काम किया. उसने अपना नाम बदलकर पायल घोष रख लिया और दावा किया था कि वो एक बंगाली है.
जाली तरीके से बनवाया आधार और पैन कार्ड गौरतलब है कि रोना बेगम को नितिन से प्यार हो गया था और फिर उसने शादी कर ली. शादी के बाद वे बेंगलुरु के अंजननगर इलाके में रहने लगे. रोनी ने दर्जी का काम किया. जब वे मुंबई में थे तब दंपति ने पैन कार्ड बनवाने में कामयाबी हासिल की थी और नितिन ने बेंगलुरु में अपने दोस्त की मदद से आधार कार्ड बनवाने में कामयाबी हासिल की थी.
इस गलती से खुल गई पोल रोनी बेगम ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बांग्लादेश जाने का फैसला किया था. वो कोलकाता गई और वहां से उसने ढाका पहुंचने की योजना बनाई. इमिग्रेशन अधिकारियों को उसके पासपोर्ट दस्तावेज पर शक हुआ और उन्होंने उसे जब्त कर लिया. उसे अपने देश नहीं जाने के लिए कहा गया था. बाद में जांच में पता चला कि वो एक अवैध अप्रवासी है.
हालांकि तब तक रोनी बेगम बेंगलुरु लौट चुकी थी और एफआरआरओ ने बेंगलुरु की पुलिस को रोनी बेगम के बारे में इनपुट दिया. इस संबंध में ब्यादरहल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी वेस्ट संजीव पाटिल ने कहा कि पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी दिलाने में मदद करने वाले लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के लिए मुंबई, कोलकाता और देश के अन्य हिस्सों में तलाश शुरू कर दी है.
You may also like
क्या है अमिताभ बच्चन की चुप्पी का राज? जानें 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उनकी पोस्ट का सच!
Bihar News: बिहार के 0 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी! नीतीश सरकार ने किया बड़ा ऐलान ˠ
PM Kisan Yojana: जाने कौन से महीने में आ सकती हैं किसानों के खाते में 20वीं किस्त, ये रहा पूरा अपडेट
'ऑपरेशन सिंदूर' को रणवीर इलाहाबादिया ने बताया 'न्याय' तो मुनव्वर ने कहा, 'ये इंसाफ '
Health: अपनी गर्मियों की डाइट में आप भी कटहल को कर लें शामिल, होंगे ये गजब के फायदे